Bhopal News: यूनियन कार्बाइड की जमीन पर आवास-स्कूल के छात्र हुए परेसान?

यूनियन कार्बाइड की जमीन पर आवास-स्कूल के छात्र हुए परेसान?
Bhopal News: यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा सुलग चुका है। दो चरणों में करीब बीस टन कचरे का dispose हो गया। इसके साथ अब Bhopal में यूनियन कार्बाइड की 87 एकड़ जमीन के रीयूज की योजना बनाई जा रही है। यहां नगर वन, स्मारक, useum या फिर पार्क बनेगा। गैस राहत ने इसके संबंध में पहले प्रस्ताव तैयार किया था। आम राय के बाद जमीन के रीयूज पर काम होना है। इसमें संगठन, जनप्रतिनिधि और गैस प्रभावित शामिल होंगे। यूनियन कार्बाइड कारखाना(Union Carbide Factory) परिसर करीब 55 एकड़ में है, जबकि आसपास सोलर पौड़ और दूसरी गतिविधियों 33 एकड़ जमीन दी गई। करीब 27 साल पहले लीज निरस्त करते हुए जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। कारखाने की बाउंड्री के बाहर के करीब 20 एकड़ में स्लम सहित निर्माण हो गए, जो अवैध हैं। बाउंड्री से लगकर एक सरकारी स्कूल है। कचरा जमा करने कोर्ट में मामले दायर हुए। उसे आधार पर कोर्ट से निर्देश हुए
गैस राहत विभाग ने तैयार किया प्रस्ताव
अन्य देशों में त्रासदी की यादगार के रूप में मेमोरियल पार्क और यूजियम हैं। उसी के आधार पर गैस राहत विभाग ने चार साल पहले एक प्रस्ताव बनाया, जिसमें यहां लाइट्स और यूजियम बनाने की बात शामिल थी।
निर्देश और आम राय के आधार पर काम
Gas Relief Department के संचालक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामला कोर्ट में है। जो भी निर्देश होंगे उसी के आधार पर आगे काम होगा। हादसे में प्रभवितों, संगठन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों(Organization officials and public representatives) के सुझाव के आधार पर आगे काम होंगे।