Rewa news:रेडक्रास सोसायटी में हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों को करें शामिल करें: कलेक्टर प्रतिभा पाल

Rewa news:रेडक्रास सोसायटी में हर क्षेत्र और वर्ग के लोगों को करें शामिल करें: कलेक्टर प्रतिभा पाल
रीवा . भारतीय रेडक्रास सोसायटी रीवा की वार्षिक सामान्य सभा कलेक्टर एवं सोसायटी की अध्यक्ष प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने कहा, जन सहभागिता से ही रीवा रेडक्रास इकाई उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। सोसायटी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कलेक्ट्रेट ने कहा, सोसायटी में हर क्षेत्र, वर्ग के लोगों को शामिल कर उनके सुझाव लेकर कार्य किए जाएं। चेयरमैन प्रभाकर चतुर्वेदी ने बताया कि रेडक्रास कार्यालय में ब्लड बैंक की स्थापना की जाएगी व कैंप आयोहित होगा। सभा में सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव ने वर्ष 2023-24 का प्रतिवेदन रखा। ऑडिटर की नियुक्ति के लिए अनुपम बेरी का अनुमोदन किया गया। समाजसेवी सज्जन सिंह को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिए जाने की सर्व सहमति रही। बैठक में कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन, वाइस चेयरमैन एके खान सहित अन्य मौजूद रहे।