भोपालमध्य प्रदेश
MP news:महिला पटवारियों से अभद्रता में सोहागपुर एसडीएम सस्पेंड,सिंगरौली में जूते का फीता बंधवाने से चर्चा में थे!

MP news:महिला पटवारियों से अभद्रता में सोहागपुर एसडीएम सस्पेंड,सिंगरौली में जूते का फीता बंधवाने से चर्चा में थे!
नर्मदापुरम . महिला पटवारियों से अभद्रता में सोहागपुर के एसडीएम असवान राम चिरावन को कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया। महिला पटवारियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। कलेक्टर ने जांच कराई। 12 महिला पटवारियों के बयान लिए। इसके बाद कार्रवाई हुई। चिरामन ने आरोपों को झूठा बता कहा, कुछ लोग साजिश रच रहे हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की। चिरामन ने जनवरी में सिंगरौली एसडीएम रहते कार्यक्रम में महिला कर्मी से जूते का फीता बंधवाया। तब सिंगरौली से हटा कर नर्मदापुरम भेजा गया था।