मध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : बैकुंठपुर थाना पुलिस ने एक युवक कि हुई अंधी हत्या का किया बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार..

रीवा : बैकुंठपुर थाना पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सलैया गांव में हुई एक युवक कि अंधी हत्या का किया बड़ा खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार..

मनोज सिंह / विराट वसुंधरा क्रांईम न्यूज़ (ब्यूरो) रीवा

🛑 रीवा :  पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन एवं एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन में.. बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल एवं उनकी पुलिस टीम ने सलैया गांव में हुई एक अंधी हत्या का बड़ा खुलासा किया है,
पुलिस ने आज प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि दिनांक 04.04.2025 को ग्राम सलैया में हुई अंधी हत्या के आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है,
पुलिस ने बताया कि दिनांक 04.04.2025 को यह सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सलैया में अज्ञात 02 बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित सिंह निवासी ग्राम सलैया थाना बैकुण्ठपुर को गोली मार दी गई है, घटना कि जानकारी लगते ही पुलिस मौके ए वारदात पर पहुंची,
घटना में घायल युवक अर्पित सिंह को एसजीएमएच रीवा ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया,
पुलिस ने घटना पर कार्यवाही करते हुये अपराध कि धारा 103 (1) BNS पंजीबद्ध कर संदेहियों को चिन्हित कर तलाश में जुट गई, तलाश के दौरान ही संदेही योगेश शुक्ला उर्फ मोहित हाल निवासी बरगवां सिंगरौली एवं संजय बसोर निवासी बरगवां सिंगरौली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सत्यपाल उर्फ अर्पित सिंह से आरोपियों को अवैध पिस्टल की खरीदी की कीमत को लेकर पैसे के लेन देन पर बिवाद की स्थिति निर्मित थी, जिस पर आरोपियों नें उक्त घटना को अंजाम दिया, जो कि विधिवत कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी योगेश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी पिस्टल एवं दो नग जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद की गई है,
इसके अलावा आरोपी योगेश शुक्ला उर्फ मोहित द्वारा घटना के बाद मृतक का मोबाइल उससे लेकर रास्ते में फेंक देना बताया गया, जिसे आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है,
मामले में धारा 3(5) बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया,
मामले में अन्य आरोपी संजय बसोर की मोटरसायकिल जिसका उपयोग दोनों आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने में किया गया था, अभी बरामदगी की जानी है, जिसके लिये न्यायालय से आरोपियों को 02 दिन कि पुलिस रिमाण्ड ली गई है,
पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से और अधिक पूछताछ करेगी, जिसमें और भी मामले का खुलासा होने की संभावना जताई गई है,

आरोपियों से जब्त मशरूका…

• एक अदद देशी पिस्टल
• 2 नग जिंदा कारतूस
• एक कार क्रमांक MP17CC7916
• आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाइल,
• मृतक का घटना स्थल से चुराया गया मोबाइल,

पकड़े गए आरोपी नाम पता…

1. योगेश शुक्ला उर्फ मोहित पिता वृहदकरण शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बड़ी हर्दी थाना बैकुण्ठपुर, जिला रीवा, हाल मुकाम-बरगवां, थाना बरगवां, जिला सिंगरौली,
2. संजय बसोर पिता स्व. रामधनी बसोर उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 09 बरगवां थाना बरगवां, जिला सिंगरौली,

उक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका…

बैकुंठपुर थाना प्रभारी (निरीक्षक) विजय सिंह बघेल, निरीक्षक वीरेन्द्र पटेल सायबर सेल रीवा, उनि. ललन सिंह, सउनि. कल्लू प्रसाद रावत, प्रआर.राजरूप साकेत, आर. अजय बागरी, आर.आशुतोष मिश्रा, आर. भूपेन्द्र बर्मन, आर.अंजार अंसारी एवं सायबर सेल टीम रीवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button