देश
Union Minister News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा 10 दिन के अंदर पूरे देश के टोल होंगे सस्ते , सरकार ला रही नई नीति”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा 10 दिन के अंदर पूरे देश के टोल होंगे सस्ते , सरकार ला रही नई नीति”
Union Minister News: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स(toll tax) को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा, “टोलदाताओं को राहत देने वाली नीति पर काम चल रहा है। इसकी घोषणा 8-10 दिनों में की जाएगी। केंद्र सरकार जल्द ही देशभर(The central government will soon) में अपना पूरा टोल टैक्स सिस्टम बदलने जा रही है, नया टोल टैक्स सिस्टम राहत देने वाला होगा. टोल की दरें कम होंगी।गडकरी का कहना था कि मैंने टोल फ्री नहीं कहा था, मैंने यह कहा था कि टोल देने वाले लोग खुश हो जाएंगे. क्योंकि वो ऐसी पॉलिसी ला रहे हैं कि निश्चिम रूप से आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी.