देश

श्रमिक ने गेहूं का बोझ नहीं ढोया तो दबंगों ने जला दिया जिंदा प्रयागराज के करछना की घटना।

श्रमिक ने गेहूं का बोझ नहीं ढोया तो दबंगों ने जला दिया जिंदा प्रयागराज के करछना की घटना।

 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना से एक मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जहां खेत में काम कर रहे एक श्रमिक युवक को दबंग किसानों द्वारा गेहूं का गट्ठर (बोझा) नहीं धोने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया घटना को लेकर बताया जाता है कि श्रमिक ने गेहूं का बोझ धोने से मना कर दिया था तब पहले दबंगों ने मारपीट करते हुए अधमरा किया फिर उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनका खींचा हुआ है घटना बीते दिन की बताई गई है जहां घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है इस भीत्सव घटना के बाद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य सरगना की पुलिस को तलाश है जो अभी घटना के बाद से फरार है घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिजनों द्वारा दो घंटे तक मृतक का शव नहीं उठने दिया पुलिस और अधिकारियों की समझाइए इसके बाद आक्रोशित लोग शांत हुए तब मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

ऐसे हुई घटना।

बताया जाता है कि प्रयागराज के करछना में किसानों द्वारा दलित युवक देवी शंकर पुत्र अशोक कुमार उम्र 30 साल जिसके तीन बच्चे हैं एक बेटी और दो बेटे श्रमिक की पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपने माता-पिता का अकेला पुत्र है देवी शंकर को बुलाया गया था वो बीते शनिवार की शाम को घर से निकला था और रात भर घर नहीं लौटा, तो सुबह घर वालों ने देवी शंकर की तलाश शुरू की इस बीच गांव वालों से पता चला कि एक युवक का अधजला शव बगीचे में पड़ा है। परिजन वहां पहुंचे, तो रोने-चिल्लाने लगे, बताया जाता है कि ग्रामीणों ने रात में गांव के बगीचे में आग जलती देखी थी गांव वालों ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे बगीचे में आग लगी थी। रात होने की वजह से वहां कोई देखने नहीं गया। सुबह जब गांव के लोग बगीचे पहुंचे तब उन्होंने जो देखा उसे उनके होश उड़ गए बगीचे में युवक की आदत चली लाश पड़ी थी मृतक के पिता अशोक कुमार का कहना है कि उनके बेटे देवी शंकर को गांव के ही 4 युवक यह कहकर बुला ले गए थे कि गेहूं की मड़ाई का काम करना है।

इनका कहना है

इस घटना के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि सामंती लोगों ने दलित युवक की हत्या कर दी है जो प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को प्रदर्शित करती है

इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने लोगों को अवांछित रूप से प्रश्रय दिया है अहंकार से डूबे लोग सरेआम हत्या करवा रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button