Satna News: हाइब्रिड मॉडल पर काम करेगा सतना में लर्निंग सेंटर

हाइब्रिड मॉडल पर काम करेगा सतना में लर्निंग सेंटर
Satna News: कलेक्टर सतीश कुमार एस एवं ईडी शेर सिंह मीणा के निर्देशन में संचालित सतना स्मार्ट सिटी इनक्यूबेशन सेंटर(Satna Smart City Incubation Centre) से ग्रेजुएट हुए स्टार्टअप ट्यूटरबडीज़ द्वारा सतना का पहला ट्यूटरबडीज़ लर्निंग सेंटर(TutorBuddies Learning Center) स्थापित किया गया। इसका उद्घाटन सतना महापौर योगेश कुमार ताम्रकार द्वारा रविवार को किया गया ।इस अवसर पर महापौर ताम्रकार ने सेंटर का विधिवत उद्घाटन करते हुए इस प्रयास की सराहना की।
इस कार्यक्रम में 40 से अधिक शिक्षकगण एवं 20 से अधिक अभिभावकों की भागीदारी रही। ट्यूटरबडीज़ टीम ने जानकारी दी कि यह लर्निंग सेंटर विशेष रूप से 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान की शिक्षा को प्रैक्टिकल दृष्टिकोण से सिखाने के उद्देश्य से बनाया गया है।छात्रों की गहन समझ और व्यावहारिक ज्ञान को सशक्त करने के लिए सेंटर में इंटरएक्टिव पैनल, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री की मिनी लैब्स की स्थापना भी की गई है।
यह लर्निंग सेंटर हाइब्रिड मॉडल(Study Center Hybrid Model) पर कार्य करेगा, जिसमें छात्रों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ट्यूटरिंग सेवाएं प्रदान की जाएंगी।ट्यूटरबडीज़ का उद्देश्य है कि सतना के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एवं व्यावहारिक शिक्षा उपलब्ध कराकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाए। यह पहल सतना के शिक्षा क्षेत्र में एक नई दिशा और ऊर्जा का संचार करेगी।