Jabalpur news: जिनके कब्जे से 36 हजार 500 रूपये जप्त किए गए।

जिनके कब्जे से 36 हजार 500 रूपये जप्त किए गए।
Jabalpur news: माढ़ोताल, घमापुर एवं पुलिस लाईन की टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है
घमापुर थानाप्रभारी सतीश कुमार अंधवान ने बताया कि बेन मोहल्ला शीतलामाई घमापुर में ताश पत्तों पर रूपये की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे नितिन मेहरोलिया 38 वर्ष निवासी बैजनाथ नगर, मनीष ठाकुर 37 वर्ष निवासी साहू मोहल्ला सिद्धबाबा, अंकित शुक्लापति 25 वर्ष, रवि रजक 25 वर्ष दोनों निवासी गोपाल होटल घमापुर, को पकड़ा गया। जुअरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते, 27 हजार 700 रूपये जप्त कार्यवाही की गई। माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि रामकृष्ण नेत्रालय के सामने खाली खेत के पास घेराबंदी कर जुआरी लक्ष्मण उर्फ लच्छू श्रीपाल 55 वर्ष निवासी रविदास नगर बड़ा पत्थर रांझी, सुशील तिवारी 47 वर्ष निवासी महाराजपुर अधारताल, मनीष सोनी 43 वर्ष निवासी गोपाल होटल घमापुर, त्रिलोक चंद उर्फ ओम कुशवाहा 38 वर्ष निवासी गोहलपुर, मोह. साबिर 42 वर्ष निवासी 16 क्वाटर हनुमानताल, सोहिल अख्तर 49 वर्ष निवासी गली नम्बर 1 मक्का नगर रजा चौक हनुमानताल को पकड़ा गया। 8 हजार 800 रूपये जप्त किए गए।
आईपीएल सट्टा खिलाते सटोरिया गिरफ्तार
ग्वारीघाट पुलिस ने सिद्धघाट शिव मंदिर के पास मोबाइल में आईपीएल का सट्टा खिला प्रहलाद ठाकुर 18 वर्ष निवासी गांधी वार्ड पनागर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे सेमोबाइल एवं सट्टे की रकम 15 हजार 400 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।