Singrauli news: सिंगरौली-सरई में आयोजित जनजातीय सम्मेल में 4 जुलाई को पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव,डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा

सिंगरौली-सरई में आयोजित जनजातीय सम्मेल में 4 जुलाई को पहुंचेंगे सीएम मोहन यादव,डीआईजी ने लिया सुरक्षा का जायजा
सिंगरौली। मुख्यमंत्री डॉ. महोन यादव 4 जुलाई को जिले के दौरे पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सरई में आयोजित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मंगलवार को रीवा जोन के डीआईजी राजेश सिंह चंदेल सरई पहुंचे और देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम के साथ कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीआईजी ने एसपी मनीष खत्री और अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कमी न रहे। कार्यक्रम स्थल के अलावा हेलीपैड पर भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री 4 जुलाई को सरई के सीएम राइज स्कूल परिसर में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने के साथ जिले में शुरू होने वाले नये विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक हितग्राही और पब्लिक पहुंचे, इसके लिए बसों की व्यवस्थाएं की जा रही है। देवसर, वैढ़न, चितरंगी, माड़ा आदि जगहों से पब्लिक को कार्यक्रम में लाने, ले जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में यात्री बसें लगाई जायेंगी। पुलिस के अलावा जिला प्रशासन द्वारा भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।