जजा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से आक्रोशित कांग्रेस का सरई में प्रदर्शन

सिंगरौली: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कल शुक्रवार को सरई आगमन पर आयोजित “सशक्त नारी एवं आदिवासी गौरव सम्मेलन” में स्थानीय महिला एवं जनजातीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जिले की प्रथम महिला आदिवासी जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम सिंह, जनपद अध्यक्ष सविता सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण न दिए जाने पर कांग्रेस ने नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर आदिवासी नेताओं और पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया।
ज्ञापन देने की कोशिश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका, जिससे झड़पें भी हुईं। प्रदर्शनकारियों को वन विभाग रेस्ट हाउस के पास नजरबंद किया गया और मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद रिहा किया गया। प्रदर्शन में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पंचायत प्रतिनिधि व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।