Rewa MP:बिछिया पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक बालक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द!

Rewa MP:बिछिया पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक बालक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द!
रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आऱती सिंह के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रीवा राजीव पाठके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिछिया उनि. मनीषा उपाध्याय ने मय पुलिस टीम के साथ 14 वर्षीय नाबालिक बालक को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक को 16.07.2025 फरियादी उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 15.07.2025 को सुबह करीबन 09.00 बजे दिन मेरा लड़का उम्र 16 वर्ष जो घर से बिना बताये कही चला है। रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति व्दारा अपहृत बालक को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 137(2) बीएनएस का अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृत बालक की दस्तायबी हेतु मुखबिर लगाये गये। अपहृत बालक सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बिछिया के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम गठित कर अपहृत बालक को बदरांव रीवा से दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सकुशल सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
उप. निरीक्षक मनीषा उपाध्याय थाना प्रभारी बिछिया, सउनि. संतोष पाण्डेय, प्र.आर. 962 कामदनाथ पाण्डेय, आरक्षक 45 ओमप्रकाश नामदेव।