Katni MP:पूर्व मंत्री संजय पाठक से जुड़ी हैं यह फर्म हद से ज्यादा खनन पर अब तक की सबसे बड़ी पेनल्टी की तैयारी!

Katni MP:पूर्व मंत्री संजय पाठक से जुड़ी हैं यह फर्म हद से ज्यादा खनन पर अब तक की सबसे बड़ी पेनल्टी की तैयारी!
अधिकारियों ने प्रमुख सचिव को सौंपी 201 पेज की जांच रिपोर्ट,शिकायतकर्ता ने पाठक पर लगाए गंभीर आरोप।
कटनी. जबलपुर जिले में तय सीमा से ज्यादा खनन का मामला सामने आया है। प्रकरण कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक से जुड़ा है। शिकायत की जांच में पता चला है कि पाठक की मां और बेटे से जुड़ी तीन फर्मों ने आवंटित क्षेत्र से ज्यादा सीमा में खनन किया। जांच टीम ने फर्मों पर 530 करोड़ पेनल्टी की अनुशंसा की है। खनिज विभाग के वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद कार्रवाई की जाएगी। शिकायत 31 जनवरी को आशुतोष मनु दीक्षित ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) मुख्यालय में की।लिखा कि सिहोरा तहसील में विधायक पाठक से जुड़ी तीन फर्म मेसर्स आनंद माइनिंग कॉर्पोरेशन, मेसर्स निर्मला मिनरल्स एवं पैसिफिक एक्सपोर्ट द्वारा बड़ी मात्रा में आयरन ओर का अवैध खनन किया गया है। दावा किया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तीनों कंपनियों पर पूर्व में प्रकरण दर्ज किया जा चुका है।
ऐसे शुरू करवाई जांच
18 मार्च को ईओडब्ल्यू ने खनिज संसाधन विभाग को पत्र लिख शिकायत के बिदुओं की जांच करवाकर रिपोर्ट भेजने को कहा। खनिज विभाग ने 22 अप्रेल को दो जिला खनिज अधिकारी नियुक्त किए। बैतूल के कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा में उप संचालक मनीष पालेवार और सागर कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा में पदस्थ प्रभारी खनिज अधिकारी अनित पण्डया को जांच का जिम्मा दिया गया। दोनों ने जांच के बाद लगभग 201 पेज की रिपोर्ट खनिज विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपी।
प्रमुख सचिव से नहीं हुआ संपर्क
मामले में खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव से तीन बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
दो फर्मों में पाठक के बेटे और मां पार्टनर
पड़ताल में पता चला कि मेसर्स आनंद माइनिंग कार्पोरेशन और मेसर्स निर्मला मिनरल्स में विधायक संजय पाठक की मां निर्मला पाठक और पुत्र यश पाठक पार्टनर हैं। पैसिफिक एक्सपोर्ट फर्म के सीईओ जेपी अग्रवाल हैं। इस फर्म में भी विधायक पाठक की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
शिकायतकर्ता आशुतोष मनु दीक्षित का आरोप है कि संजय पाठक विधायक नहीं, बल्कि खनन और भू-माफिया हैं। एक हजार करोड़ की राजस्व चोरी कर सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है। जबलपुर और शहडोल में खनिज क्षेत्र में अपार संभावनाए हैं, लेकिन इनकी वजह से कोई खदान मालिक खदानें चालू नहीं कर रहा। आशुतोष ने दावा किया पहले भी कई उद्योगपति प्रदेश छोड़कर जा चुके हैं।
जांच में शामिल था तय मात्रा से अधिक खनन के मामले में तीन फर्मों की जांच करने विभाग ने आदेशित किया था। हमारे द्वारा जांच पूरी कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है। आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।
मनीष पालेवार, जांच अधिकारी