Rewa MP:दो माह में ही मनगवां फ्लाईओवर की उधड़ी परतें,सीएम के हाथों मई में कराया गया था लोकार्पण वाहन,जनता खा रही हिचकोले!

Rewa MP:दो माह में ही मनगवां फ्लाईओवर की उधड़ी परतें,सीएम के हाथों मई में कराया गया था लोकार्पण वाहन,जनता खा रही हिचकोले!
रीवा. रीवा से प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनगवां में करीब साढ़े 14 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए फ्लाईओवर की गुणवत्ता सवालों के घेरे में है। इसका मुख्यमंत्री के हाथों दो बार लोकार्पण कराया गया था। पहले मई में सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के दिव्यगवां में कॉलेज भवन लोकार्पण के समय वर्चुअली तौर पर और फिर कुछ दिन बाद गंगेव में कार्यक्रम के दौरान घोषणा की गई थी कि फ्लाईओवर का लोकार्पण किया जा रहा है।
अब इस फ्लाईओवर की सड़क की परतें उधड़ने लगी हैं। कई जगह गड्ढे हो गए हैं, जिन्हें मुरुम और गिट्टी डालकर पाटा जा रहा है, लेकिन वाहनों के चलने से पूरी सड़क पर गिट्टी बिखर रही है और धूल उड़ रही है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के महाकुंभ को देखते हुए मनगवां में जनता की सुविधा और ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए फ्लाईओवर खोल दिया गया था। कम समय में ही इसकी हालत खराब होने लगी थी, जिस पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। बीते कई दिनों से फ्लाईओवर की खराब गुणवत्ता की वजह से सोशल मीडिया पर इसके फोटो और वीडियो वायरल कर लोग सवाल उठा रहे थे। अब क्षेत्रीय विकास संगठन के अध्यक्ष मानवेन्द्र द्विवेदी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री सहित विभाग के अन्य जिम्मेदारों से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की यह स्थिति साफ तौर पर दर्शाती है कि निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। आरोप लगाया कि निर्माण एजेंसी और संबंधित अधिकारियों ने मिलीभगत कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। जनता के टैक्स की कमाई को इस तरह बर्बाद करना केवल लापरवाही नहीं, बल्कि आपराधिक कृत्य है। मांग उठाई है कि निर्माण की गुणवत्ता की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए।
क्षेत्रीय विधायक ने भी उठाया था सवाल
इस फ्लाईओवर के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी को लेकर क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। उसमें लिखा था कि खराब गुणवत्ता की वजह से लंबे समय से क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि उस पत्र के बाद निर्माण में तेजी जरूर आई, लेकिन गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।