MP news, सरकार की फिजूलखर्ची पर MP की पूर्व CM उमा भारती ने CM डॉ मोहन यादव को दी नसीहत।

0

MP news, सरकार की फिजूलखर्ची पर MP की पूर्व CM उमा भारती ने CM डॉ मोहन यादव को दी नसीहत।

मैं भाजपा और शिवराज की प्रवक्ता नहीं समर्थकों से कहा अंतिम विदाई : उमा भारती पूर्व मुख्यमंत्री।

विराट वसुंधरा
भोपाल। MP की पूर्व सीएम उमा भारती रविवार को उस दौरान भावुक हो गईं जब माता बेटी बाई सोशल फाउंडेशन के कार्यक्रम में अयोध्या के घटनाक्रम सुनाए उस दौरान उमा भारती ने भजन भी गाया और भावुक हो गईं उमा भारती ने राम मंदिर और कार सेवा के क्षणों को याद करते हुए 1992 कि उन घटनाओं को ताजा किया जब राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का मामला उठा था ज्ञात हो कि उमा भारती उसे दौरान भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चे में पदाधिकारी थी और अटल बिहारी वाजपेई लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी के बाद राम मंदिर को लेकर आवाज उठाने वाली दूसरी लाइन की बड़ी नेताओं में शामिल थी।

1992 की घटनाओं को किया याद।

माता बेटी बाई सोशल फाउंडेशन के कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने कार सेवा का अनुभव साझा करते हुए अपने समर्थकों को बताया कि 1992 में ही मथुरा और काशी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि हमने आज उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. कल्याण सिंह को भुला दिया है। उन दिनों देवराहा बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि विवादित ढांचे की एक-एक ईंट लोग ले जाएंगे। उनकी बात सच साबित हुई। उमा भारती ने कहा कि आंदोलन के दौरान एक बार तो आडवाणी जी ने मंदिर के लिए मरने की इच्छा तक जता दी थी राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर हुए घटनाओं को सुनाते हुए उमा भारती ने कहा कि समर्थकों से अंतिम बार मिल रही हूं। कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने समर्थकों से यह भी कहा कि शायद यह मेरी आपसे विदाई है आगामी 17 से 21 जनवरी के बीच कभी भी अयोध्या जा सकती हूं। इसके बाद अपने गांव में रहूंगी। उन्होंने कहा कि मुझे लग रहा है कि शायद सबसे अब मैं अंतिम बार विदा ले रही हूं ।

फिजूलखर्ची पर CM को दी नसीहत।

उमा भारती ने कहा कि आजकल यह चलन हो गया है कि मुख्यमंत्री की पत्नी आए जाए तो कलेक्टर, आईजी एसपी सब सलामी की मुद्दा में खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सीएम मोहन यादव से कहा कि बंगले में तोड़फोड़ व नवीनीकरण पर भारी भरकम खर्चा कराते हैं। पत्नी के कहने पर डिजाइन सोफे लाते हैं भले ही गांव में पुरानी खटिया पर सोए हो, लेकिन बंगले में आते हैं तो नई नई डिमांड करते हैं। उमा ने कहा कि इस पर करोड़ों रुपये फिजूलखर्च होते हैं जो उचित नहीं है।

मैं शिवराज और भाजपा की प्रवक्ता नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के होर्डिंग से फोटो गायब होने वाले बयान पर उमा भारती ने कहा कि यह शिवराज की सहज भाव अभिव्यक्ति है न तो भाजपा ने उनका अपमान किया है और ना शिवराज ने भाजपा का विरोध किया है उन्होंने कहा कि अपनी अपनी जगह पार्टी और शिवराज दोनों सही है न भाजपा कुछ गलत कर रही है न शिवराज कुछ गलत कह रहे हैं। उमा ने साफ शब्दों में कहा कि ना मैं भाजपा की और ना शिवराज की प्रवक्ता हूं उमा भारती ने अपनी भाजपा से अलग होने वाले पल की यादों को ताजा करते हुए कहा कि जब तक मैं भाजपा से बाहर नहीं हुइ थी तब तक मेरा सम्मान था मंत्री-विधायक ट्रेन के आगे लेट जाते थे भाजपा से निकलने के बाद ही मेरे साथ गलत किया गया था पार्टी गलत किसी के साथ नहीं करती।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.