MP news , लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने सात दिग्गजों को सौंपी मध्यप्रदेश की कमान।

0

MP news , लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने सात दिग्गजों को सौंपी मध्यप्रदेश की कमान।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है बीते मंगलवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में कुल 146 क्लस्टर बनाए गए हैं इसमें मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 7 क्लस्टर बनाए गए हैं और उनके लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं इससे पहले प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पार्टी ने भी अपने क्लस्टर प्रभारी को कमान सौंप दी है अब भाजपा ने जिन दिग्गजों को क्लस्टर की जिम्मेदारी सौंपी है उनमें मध्य प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटैल, भूपेंद्र सिंह विश्वास सारंग और डॉ नरोत्तम मिश्रा शामिल हैं।

भाजपा किसी तरह से भी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई चूक करना नहीं चाहती इसलिए भाजपा के उन दिग्गजों को क्लस्टर की कमान सौंपी है जो बड़े कद्दाबर नेताओं में गिने जाते हैं दिल्ली में हुई इस संगठन की बैठक में देश भर के सभी भाजपा के संगठन महामंत्री भी मौजूद रहे हैं जहां मध्य प्रदेश की ओर से संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी बैठक में शामिल हुए तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में भी मौजूद नहीं थे और उन्हें पार्टी ने कोई दायित्व भी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी नहीं सौंपा है।

मध्य प्रदेश को 7 क्लस्टर में बांटा गया है जिन में इंदौर क्लस्टर का प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, जबलपुर का प्रहलाद सिंह पटेल, उज्जैन में जगदीश देवड़ा, सागर में भूपेंद्र सिंह, विंध्य क्षेत्र के लिए राजेंद्र शुक्ल, भोपाल क्लस्टर की जिम्मेदारी विश्वास सारंग को दी गई है तो वहीं सबसे चौंकाने वाला नाम विधानसभा चुनाव हारे पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का है जहां उनको ग्वालियर चंबल संभाग का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.