Rewa news- दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुका है रीवा जिले का गढ़ आज दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत।
Rewa news- दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुका है रीवा जिले का गढ़ आज दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत।
बाइक सवार को कार ने ठोका और ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को ठोका दोनों दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत।
रीवा जिले का गढ़ जो मनगवां विधानसभा क्षेत्र प्रयागराज मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में स्थित है अब लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के कारण दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुका है शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब सड़क दुर्घटना ना हो कभी राष्ट्रीय राजमार्ग में बड़ी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं तो कभी छोटी दुर्घटनाएं होती हैं इन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जिंदगी लगातार काल के गाल में समा रही है लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जानकार यह कहने लगे हैं कि गढ़ कस्बा अब दुर्घटनाओं का गढ़ बन चुका है यहां आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं काफी चिंताजनक है और अब शासन प्रशासन को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि महीने में दर्जनों सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं ऐसे में केवल वाहन चालकों की लापरवाही का बहाना काफी नहीं है यहां की सड़क और अन्य आवागमन के बनाए गए सुविधाओं और उनकी खामी पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की गई जान।
रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत आज सुबह लगभग 8 बजे साइकिल से जा रहे राम उजागर साहू पिता राम अवतार साहू उम्र 40 वर्ष सड़क पर जा रही ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई मृतक व्यक्ति को लाल गांव पुलिस चौकी और गढ़ पुलिस द्वारा गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। तो वहीं दूसरी घटना दोपहर लगभग 2 बजे हुई जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ग्राम धाराबीघा में ग्लैमर मोटरसाइकिल MP 17 NB 9449 में सवार व्यक्ति डिवाइडर में बने कट्स से मुड़ रहा था तभी तेज रफ्तार कार GJ 27cm 7877 ने ठोकर मारी इस सड़क दुघर्टना में बाइक सवार राम दयाल कोल पिता मोतीलाल कोल निवासी ग्राम रघुराज गढ़ थाना क्षेत्र मनगवां की जान चली गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में एंबुलेंस से गंगेव अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
नाम के लिए एमपी आरडीसी की व्यवस्था।
घायल को एमपी आरटीसी एंबुलेंस ने नहीं पहुंचाया अस्पताल।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 धाराबीघा में दोपहर हुई सड़क दुघर्टना में मौके पर एमपी आरडीसी ambulance तो पहुंची थी लेकिन घायल को अस्पताल नहीं पहुंचा यह कहते हुए की दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति मृत हो चुका है हम इसकी लाश नहीं ले जा सकते तब कुछ देर बाद डायल 100 आई और दुर्घटनाग्रस्त रामदयाल कोल को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लोगों ने बताया कि जब एमपी आरडीसी की एंबुलेंस पहुंची थी उस दौरान रामदयाल कोल अचेत थे लेकिन मौत नहीं हुई थी लेकिन एमपीआरडीसी के एंबुलेंस में बैठे लोगों ने उसे मृत घोषित कर अपना पल्ला झाड़ लिया था।
क्यों हो रही सड़क दुघर्टना।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में अधिकांश जगह डिवाइडर में कट बने हुए हैं इसके साथ ही सड़क किनारे खराब हालत में वहां खड़े हो जाते हैं और उन्हें समय पर व्यवस्थित नहीं किया जाता इन दोनों अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण लोगों को सड़क में खड़े वहां रात में नहीं समझ में आते और सड़क दुर्घटना के कारण बन रहे हैं तो वहीं लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के लिए लोगों ने खराब सड़क और सड़क के किनारे बने डिवाइडर के कट्स को कारण बताया है इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के धाराबीघा, गढ़ और कलवारी में बने ओवरब्रिज का अधूरा होना बताया गया है यहां ओवर ब्रिज तो बन गया है लेकिन ओवर ब्रिज से जुड़े लिंक बाईपास सड़के नहीं बनाई गई है और जब वाहन सवार हाईवे सड़क से मुड़ते हैं उस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन टकरा जाते हैं और सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
अब शासन प्रशासन को देना होगा ध्यान।
रीवा से प्रयागराज को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 मनगवां से लेकर सोहागी तक भीषण सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं जानकार बताते हैं कि सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और गुणवत्ता विहीन सड़क बनाई गई है इसके साथ ही सड़क में बने डिवाइडर के कट्स और सड़क किनारे संचालित ढाबे के आसपास अनियंत्रित खड़े होने वाले वाहनों तथा खराब हालत में खड़े वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है धारा बीघा, गढ़ और कलवारी में बनी ओवरब्रिज भी कंप्लीट नहीं की गई है ऐसे में अब शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को यहां हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है क्योंकि आए दिन यहां सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।