मध्य प्रदेश

MP news, CM डॉ.मोहन यादव ने पहली कैंसर युनिट रेडियोथैरेपी मशीन का किया लोकार्पण।

MP news, CM डॉ.मोहन यादव ने पहली कैंसर युनिट रेडियोथैरेपी मशीन का किया लोकार्पण।

सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, इसलिये जनता के काम प्राथमिकता से किये जायेंगे CM डॉ मोहन यादव।

उज्जैन 26 जनवरी को आज मध्य प्रदेश के CM डॉ.मोहन यादव ने वेदा हॉस्पिटल में उज्जैन संभाग की पहली कैंसर युनिट रेडियोथैरेपी मशीन का लोकार्पण किया है, मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलन कर फीता काटकर मशीन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है, इसलिये जनता के काम प्राथमिकता से किये जायेंगे। सभी विभागों में तालमेल बना रहे और वह जनता की भावना के अनुरूप कार्य करे, जनता से संवाद स्थापित करे, ऐसी सभी व्यवस्थाएं हम चाक-चौबंद कर रहे हैं। उन्होंने कैंसर युनिट रेडियोथैरेपी मशीन की सौगात मिलने पर बधाई दी।

आने वाले समय में द्रुत गति से होंगे विकास।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर एक ऐसा रोग है, जिसकी भयावहता को हम सब समझते हैं। यदि कैंसर का सही समय पर ईलाज किया जा सके तो कैंसर की बीमारी ठीक हो सकती है। उन्होंने कहा कि इन्दौर में आईआईटी सैटेलाईट टॉवर 100 एकड़ के कैम्पस में बनाया जायेगा। वहीं उज्जैन मे मेडिसिटी सेन्टर 28 एकड़ के क्षेत्र में बनाया जायेगा। आने वाले समय में उज्जैन का विकास द्रूत गति से होगा। चिकित्सा के क्षेत्र में भी उज्जैन का अच्छा भविष्य है और भविष्य में चिकित्सा के क्षेत्र में उज्जैन एक नया आयाम स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक किया जायेगा। बहुत-से ऐसे सेक्टर हैं, जहां साफ-सुथरे ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि खनिज विभाग की खदानों की नीलामी में पूरी पारदर्शिता रखी गई है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक पारदर्शी एवं स्वच्छ प्रशासन चला रहे हैं तो हम सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम सब उनके मार्ग का अनुसरण करें।

अस्पताल में एक रुपए में होती है आंखों की जांच।

इसके पूर्व वेदा हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.संजय गोकुलदास ने बताया कि 1990 से इन्दौर में उनके पिताजी द्वारा चेरिटी अस्पताल की स्थापना की गई थी, जहां आज भी एक रुपये की फीस पर आंखों की जांच की जाती है। वहीं डायलिसिस मात्र 600 रुपये में होता है। उनकी संस्था मरीजों का ईलाज पूर्ण समर्पण भाव से करती है। आयुष्मान योजना के तहत भी गरीबों का ईलाज किया जायेगा। उन्होंने कैंसर युनिट थैरेपी मशीन स्थापित करने में सभी का सहयोग माना।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, श्री विवेक जोशी, मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ.निशांत खरे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button