MP news, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट 6 लोगों की मौत 100 से अधिक लोग घायल फैक्ट्री के नजदीक 50 घरों में हुई तबाही घटना को CM ने लिया संज्ञान।

0

MP news, पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण विस्फोट 6 लोगों की मौत 100 से अधिक लोग घायल फैक्ट्री के नजदीक 50 घरों में हुई तबाही घटना को CM ने लिया संज्ञान।

विराट वसुंधरा
मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से भीषण आगजनी हुई है पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 6 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं, 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं इस घटना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटना को लेकर बताया गया है कि हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री जो शहर के मगरधा रोड पर स्थित है वहां दोपहर में विस्फोट हुआ है इस घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी पर काबू पाया।

फैक्ट्री के नजदीक बने घरों में हुई तबाही।

हरदा शहर में बनी पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण ब्लास्ट से फैक्ट्री के नजदीक बने लगभग 50 से अधिक घरों में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोगों में भगदड़ मच गई घटना की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और राहत बचाव में लग गई, विस्फोट इतना भीषण था कि 50 से अधिक घर उसकी चपेट में आ गए। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।

दुर्घटना पर CM ने तत्काल लिया संज्ञान लिया है।

हरदा में हुए ब्लास्ट को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं, मौके पर NDRF, SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं,मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.