Rewa news, जनपद CEO की लापरवाही से रुकी 15वें वित्त की राशि जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने CEO को निलंबित करने और राशि जारी करने कलेक्टर को ज्ञापन।
Rewa news, जनपद CEO की लापरवाही से रुकी 15वें वित्त की राशि जनपद अध्यक्ष और सदस्यों ने CEO को निलंबित करने और राशि जारी करने कलेक्टर को ज्ञापन।
विराट वसुंधरा
रीवा। जिले का जनपद पंचायत गंगेव किसी न किसी मामले में चर्चा का विषय बन जाता है फिर चाहे राजनीति हो भ्रष्टाचार हो या फिर अधिकारियों की मनमानी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां जनपद पंचायत गंगेव के 15वें वित्त आयोग की राशि अधिकारियों के लापरवाही पूर्ण रवैया के कारण अब तक वितरित नहीं हो पाई है जिसको लेकर जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी सहित जनपद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है और जिला कलेक्टर रीवा तथा जिला पंचायत सीईओ रीवा को ज्ञापन सौंप कर 15वें वित्त की राशि का वितरण किए जाने का ज्ञापन सब पत्र सोपा है,
दो साल से अधिकारियों ने रोक रखी है राशि।
इस मामले में जनपद पंचायत गंगेव के अध्यक्ष विकास तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15वें वित्त की राशि के वितरण हेतु जनपद पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में वर्ष-2022 में अनुमोदित किया जा चुका है। जनपद पंचायत के सदस्यों द्वारा लगातार मांग की जाती रही है लेकिन आज दिनांक तक वर्तमान और पूर्व में पदस्थ रहे मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज दिनांक तक राशि का बटवारा नहीं हो सका जबकि जिला पंचायत आयोग की गाइड लाईन छोड़कर और अन्य कार्यों का अनुमोदन पत्र एवं कलेक्टर रीवा के द्वारा कार्यों का अनुमोदन कुछ कार्यों को (15वें वित्त क्र0/5771/6/15वें वित्त / जिप/2023 रीवा दिनांक 04/10/2023 के द्वारा अनुमोदित किये गये थे लेकिन आज दिनांक तक कार्यों के प्रस्ताव तकनीकी स्वीकृत, प्रशासनिक स्वीकृत तो हो गई, किन्तु 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायतों के खाते में राशि नही जारी की गई जिससे क्षेत्र के जनपद सदस्यों एवं अध्यक्ष को जनता के बीच बार-बार अपमानित होना पड़ रहा है।
दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की हुई मांग।
विकास तिवारी ने कहा कि हम सभी जनपद सदस्यों के पास सिर्फ दो ही विकल्प बचता है कि हम सब अपने पद से त्याग पत्र दे दें या 15वें वित्त की राशि को स्वीकृत करायें जिससे कि हम सभी जनपद सदस्यों के सम्मान एवं क्षेत्र के लिए किये गये वादे के मुताबिक जो कार्य स्वीकृत है उन कार्यों की राशि पंचायत के खातों में हस्तानान्तरित की जाये। जिससे ग्राम पंचायतों के विकास को गति मिल सके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निलंबित किये जाने की मांग की गई है जिससे कि भविष्य में कोई अधिकारी ऐसी ग़लती न करे इस दौरान जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी के साथ सरपंच संघ के अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह सहित 18 जनपद सदस्य और कई सरपंच ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे।
इनका कहना है।
1- जनपद अध्यक्ष गंगेव सहित सभी जनपद सदस्यों ने 15वें वित्त की राशि रिलीज करने का ज्ञापन सौंपा है जिसे ध्यान में रखते हुए संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीईओ जिला पंचायत रीवा।
2- मेरे कार्यकाल में 12वें वित्त की राशि रिलीज करने की सभी कार्यवाही पूरी हो चुकी थी अचानक स्थानांतरण हो जाने से राशि स्थानांतरण नहीं हो पाया इस संबंध में वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी से इस बारे में जानकारी लीजिए कि राशि क्यों रिलीज नहीं की जा रही।
राहुल पाण्डेय
पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत गंगेव
3- वर्तमान वित्तीय प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह से उनका अभिमत लेने के लिए बार बार फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया इसलिए उनका अभिमत नहीं प्राप्त हो सका।