MP news, कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर लगा विराम कांग्रेस पार्टी में रहकर लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे काम।
MP news, कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर लगा विराम कांग्रेस पार्टी में रहकर लोकसभा चुनाव के लिए करेंगे काम।
इन दिनों मध्यप्रदेश ही नहीं संपूर्ण देश की राजनीति में एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है तो वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने की अटकलों का राजनीतिक गलियारे में बाजार गर्म है हर जगह चर्चाएं हो रही थी कि कमलनाथ कांग्रेस का हाथ छोड़ने वाले हैं उनके साथ नकुलनाथ के भी बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं इन चर्चाओं को और बल तब मिल गया जब दिल्ली में बीते दिन पत्रकारों के सवाल पर कमलनाथ ने गोलमाल जवाब देते हुए कहा कि जो भी करूंगा सबसे पहले मीडिया को बताऊंगा इसके बाद कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी मीडिया के सवालों पर जवाब दिया था कि शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी और उपेक्षा हुई है ऐसे में कुछ भी हो सकता है सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान के बाद यह माना जाने लगा कि कमलनाथ कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह सकते हैं।
मीडिया में बयान आने के बाद लगा अटकलों पर विराम।
बीते दिन कमलनाथ और सज्जन सिंह वर्मा के बयान फिर आए जिससे स्पष्ट हो गया कि कमलनाथ और नकुलनाथ कांग्रेस में ही रहेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा से नकुलनाथ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ही लड़ेंगे और कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा में प्रचार करेंगे हालांकि इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान में यह कहा था की कमलनाथ कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ेंगे बावजूद इसके मीडिया में चल रही खबरों और पूर्व में कमलनाथ द्वारा मीडिया को दिए गए गोलमोल बयान के बाद उनके कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की अटकलों का बाजार गर्म था अब कमलनाथ ने कहा कि’क्षेत्र के लोगों का प्रेम, विश्वास और दबाव मुझे मजबूती देता है उन्होंने यह भी कहा कि नकुलनाथ छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और खुद कमलनाथ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर वह तैयारी कर रहे हैं।
अपने बयान पर अड़े रहे कैलाश विजयवर्गीय।
बीते माह एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रभारी रहते उन्होंने पार्टी के लिए काफी कुछ काम किया है इस दौरान मीडिया के लोगों द्वारा सवाल किया गया था कि कमलनाथ भाजपा में शामिल होंगे तो मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने दो टूक शब्दों में कहा था की कमलनाथ वासी फल है और बासी फल को भाजपा नहीं लेती इसी बयान को कायम रखते हुए बीते दिन कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर कहा कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के लिए कोई जगह नहीं है अगर केंद्र नेतृत्व कुछ करता है तो वह अलग बात है।