MP news,लोकसभा Election, को लेकर कांग्रेस तैयार जानिए कब होगी प्रत्याशियों की सूची जारी।

0

MP news,लोकसभा Election, को लेकर कांग्रेस तैयार जानिए कब होगी प्रत्याशियों की सूची जारी।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक तरफ जहां सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और सभी प्रत्याशी अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है कांग्रेस पार्टी द्वारा मजबूत प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है लेकिन अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है बीते दिन मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह का बयान आया था कि अगले 5-6 दिनों में कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी माना जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन लोकसभा चुनावों के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है प्रत्याशियों को अंतिम रूप देने के लिए चुनाव समिति की बैठक और मंथन अभी जारी है।

बीते रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह ग्वालियर पहुंचे थे इस दौरान उनका बयान सामने आया था उन्होंने कहा था कि उम्मीदवार चयन करने की जो हमारी प्रक्रिया है। वह लगभग दो महीने से चल रही है। हम गांव-गांव जाकर ब्लॉकों और कार्यकर्ताओं से नाम ले रहे हैं, लंबी प्रक्रिया चलकर नाम तय किया जाएगा।

कांग्रेस प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा में सिर्फ पीएम मोदी और गृहमंत्री टिकट बांटते हैं, जो टिकट नहीं मांग रहा है उसको तब पता पड़ता है तब उसका टिकट घोषित हो जाता है कांग्रेस पार्टी अगले 5-6 दिन के अंदर सेंट्रल इलेक्शन कमिटी की बैठक हो जाएगी और सूची जारी हो जाएगी। वहीं कांग्रेस की बड़े नेताओं के चुनाव लड़ने पर जितेंद्र सिंह ने कहा है कि अभी मैं नाम नहीं रख सकता हूं, लेकिन उसमें हमारे सीनियर लीडर, महिला और युवा सब रहेंगे, उन्हें टिकट दिया जाएगा। इसके साथ ही छिंदवाड़ा से भाजपा द्वारा टिकट होल्ड करने पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अगर होल्ड पर टिकट रखा है तो वही छिंदवाड़ा सीट हम 40 साल से जीत रहे हैं और आगे भी जीतते रहेंगे और कमलनाथ जी की यह सीट है और उनका परिवार ही वहां से लोकसभा चुनाव लड़ेगा और जीत भी होगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.