Rewa news, होम स्टे योजना से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा – डॉ सोनवणे जिला पंचायत सीईओ रीवा।

0

Rewa news, होम स्टे योजना से पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा – डॉ सोनवणे जिला पंचायत सीईओ रीवा।

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा होम स्टे योजना की एक दिवसीय कार्यशाला विन्ध्या रिट्रीट में आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने कहा कि होम स्टे योजना से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। रीवा सहित पूरे विन्ध्य क्षेत्र में मनोरम, प्राकृतिक स्थल, सुंदर वन और मनोहारी जल प्रपात हैं। कई प्राचीन किले एवं मंदिर भी इस क्षेत्र में स्थित हैं। यहाँ पर्यटन उद्योग के विकास की असीम संभावनाएं हैं। पर्यटन के विकास से इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदल सकती है। होम स्टे योजना पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय नवाचार है। देश के कई राज्यों में होम स्टे सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। सीधी जिले के पोखरा गांव के होम स्टे को हाल ही में पुरस्कृत किया गया है। पन्ना जिले के मड़ला पर्यटक ग्राम में भी कई शानदार होम स्टे हैं। अपने घर के अलावा यदि किसी के पास अतिरिक्त आवास की सुविधा है तो थोड़े से संसाधन लगाकर होम स्टे शुरू किया जा सकता है। प्रदेश में कई स्वसहायता समूह भी होम स्टे सफलतापूर्वक संचालित कर रहे हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कहा कि देशी और विदेशी पर्यटकों की रूचि लगातार बदल रही है। पर्यटक अब पर्यटन के दौरान घर जैसी आवासीय सुविधा और वातावरण चाहते हैं। होम स्टे इस मांग को भलीभांति पूरा करते हैं। इसलिए होम स्टे के विकास की अच्छी संभावना है। इस योजना के तहत पंजीयन कराकर पर्यटन के विकास में योगदान देने के साथ अच्छी आय प्राप्त की जा सकती है। कार्यशाला में संयुक्त संचालक पर्यटन विकास निगम प्रशांत सिन्हा ने होम स्टे योजना के प्रावधानों, ऑनलाइन पंजीयन, ग्रामीण पर्यटन तथा पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी।

कार्यशाला में रीवा में होम स्टे संचालित करने वाले सेवानिवृत्त कैप्टन अनुराग सिंह ने अपने अनुभव सुनाए। कार्यशाला में सार्थक त्यागी ने पुरवा जल प्रपात तथा ग्राम गोदहा में बनाए गए होम स्टे की जानकारी दी। होम स्टे संचालित करने वाले स्वसहायता समूह के सदस्यों ने भी अपने अनुभव सुनाए। कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, पर्यटन से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.