MP NEWS : इंदौर-बिलासपुर, महू-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन से चलेगी, रतलाम मंडल का महू-इंदौर सेक्शन 17 दिन बंद
MP NEWS :रतलाम रेल मंडल के राऊ-महू रेलखंड पर दोहरीकरण के चलते इंदौर-महू रेलखंड पर 11 से 27 मई तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। ऐसे में महू से इंदौर होते हुए बड़े शहरों की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों को इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर सहित अन्य स्टेशनों से संचालित किया जाएगा। इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस और महू-रीवा-महू एक्सप्रेस का संचालन उज्जैन से किया जाएगा। इस दौरान इंदौर-महू के बीच चलने वाली डेमू और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा।
रतलाम रेल मंडल के राऊ-महू सेक्शन के दोहरीकरण के चलते इंदौर-महू सेक्शन पर 11 से 27 मई तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। इस दौरान इंदौर-महू के बीच चलने वाली डेमू और पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। वहीं, महू से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर और उज्जैन से संचालित किया जाएगा। दरअसल, 27 मई को रेलवे सुरक्षा आयोग के अधिकारी इस सेक्शन का निरीक्षण करेंगे, ताकि दूसरी लाइन पर भी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सके.
27 मई को ट्रैक निरीक्षण
रेलवे बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, राऊ-महू के 9.5 किमी हिस्से पर दूसरी रेल लाइन बिछाने का काम पिछले साल मार्च में शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो चुका है। इसके साथ ही महू रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-एक पर रेल लाइन का काम पूरा हो गया है। अब 11 से 26 मई तक रेलवे निर्माण विभाग रेलवे सुरक्षा आयोग निरीक्षण का पहला काम पूरा करेगा. इसके बाद 27 मई को रेलवे सुरक्षा आयोग द्वारा पूरे ट्रैक का निरीक्षण किया जाएगा। इन 17 दिनों के दौरान इंदौर-महू के बीच चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों और चार जोड़ी डेमो ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
इन ट्रेनों का परिचालन स्टेशन बदलें
प्रयागराज एक्सप्रेस और पटना स्पेशल का संचालन लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. इंदौर-बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस और महू-रीवा-महू एक्सप्रेस उज्जैन से संचालित होंगी। वहीं इंदौर रेलवे स्टेशन से मालवा एक्सप्रेस, इंदौर-भोपाल-इंदौर इंटरसिटी, कामाख्या एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन और नागपुर एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा. इसके साथ ही महू से रतलाम और रतलाम से महू के बीच चलने वाली सभी डेमो ट्रेनों का संचालन इंदौर रेलवे स्टेशन से किया जाएगा.