राजकोट कमाने गए युवक का नहीं लग रहा कोई सुराग सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महराजपुर का मामला।

0

राजकोट कमाने गए युवक का नहीं लग रहा कोई सुराग सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत महराजपुर का मामला।

 

  • विराट वसुंधरा, ब्यूरो
    सीधी:- सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम महराजपुर से जीवकोपार्जन हेतु काम धंधा के सिलसिले में अन्य पांच लोगों के साथ राजकोट मे कामने गए युवक का कोई सुराग नहीं लग रहा है। 4 सितंबर 2023 को युवक अपने अन्य पांच साथियों के साथ रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी क्रमांक 22938 से राजकोट के लिए रवाना हुआ था।उधर 6 सितंबर 2023 को रात्रि मे लापता युवक की पत्नी के मोबाईल पर फोन आया था कि जिस ठेकेदार के पास सभी लोग काम करने के लिए रवाना हुए थे उनमें से तुम्हारे पति के अलावा शेष लोग पहुंच गए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद से घर के लोग अत्यधिक परेशान हो गए हैं।

महराजपुर निवासी मुनीष कुमार वर्मा पिता शिवदास वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र मे उल्लेख किया है कि उसका छोटा भाई सुशील कुमार वर्मा 25 वर्ष 4 सितंबर 2023 को गांव के ही नंदा कोरी पिता संपति कोरी 35 वर्ष व अन्य 5 लोगों के साथ रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी क्रमांक 22938 से जीवकोपार्जन हेतु कमाने के लिए राजकोट के लिए निकला था। लेकिन अन्य साथी लोग ठेकेदार के पास काम के लिए पहुंच गए थे। छोटा भाई सुशील कुमार वर्मा को छोंडक़र सभी पहुंच गए हैं। साथ में गए कुछ लोगों से फोन पर जब जानकारी ली गई तो मालूम पड़ा कि 5 सितंबर 2023 को रात्रि करीब 9:30 बजे से 10 बजे के लगभग सभी लोग ट्रेन में एक साथ मौजूद थे और ट्रेन अहमदाबाद पहुंच चुकी थी। उसके बाद से साथ में मौजूद लोगों ने सुशील को कही नहीं देखा। ऐसे में परिवार के सभी सदस्य काफी चिंतित हैं।उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गोहार लगाई है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.