Loksabha Election Result 2024: सरकार बनाने की तैयारी, एनडीए के साथ भारत गठबंधन की आज होगी बैठक

0

Loksabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव  2024 के नतीजों के एक दिन बाद आज दिल्ली में भारी गहमागहमी का माहौल है. एक तरफ सरकार गठन को लेकर एनडीए के घटक दल बैठक करेंगे, वहीं दूसरी तरफ चुनाव में जीत हासिल करने वाले इंडिया अलायंस के घटक दलों के नेता भविष्य की रणनीति बनाने के लिए आज एक साथ बैठेंगे. रणनीति–Loksabha Election Result 2024

लोकसभा चुनाव में 292 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (B J P) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की आज शाम 4 बजे दिल्ली में बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे |

 

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (United) और भाजपा दोनों ने बिहार में 12 सीटें जीतीं। इतना ही नहीं लोक जनशक्ति पार्टी (Ramvilas)  प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी इस बैठक में हिस्सा लेगी. एनडीए को पुरजोर समर्थन जताते हुए पासवान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तीसरा कार्यकाल देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और विकास को लेकर किए गए सभी वादे पूरे होंगे…..

 

Loksabha election 2024, अकेला बिहारी सब पर भारी, भाजपा में खलबली क्यों-?

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.