लालू की पार्टी का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, तेजस्वी ने भी बताए सरकार बनाने के इरादे

0

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार बनाने की हलचल तेज हो गई है. पटना से दिल्ली तक बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है. आज शाम दिल्ली में बैठक से पहले पटना में सीएम नीतीश कुमार के घर पर बैठक हुई है | इस बैठक में एलजेपी के चिराग पासवान, राम विलास पार्टी समेत जेडीयू के कई नेता शामिल थे. इसी बीच नीतीश कुमार को ऑफर मिलने लगे–

BJP has gone away from majority- Tejashwi

उन्होंने कहा कि पहले मैं गठबंधन के सभी दलों से बात करूंगा, उसके बाद कुछ कह पाऊंगा. लेकिन आज तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने की बात कही. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इंडिया अलायंस को राम का आशीर्वाद मिला है. बीजेपी बहुमत से दूर हो गई है. जो सहयोगी हैं, वे अब उन पर आश्रित हैं. हमें खुशी है कि हम अपने प्रयासों में सफल रहे।’ हमें उम्मीद है कि नयी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी |

The public has given the mandate to NDA- Chirag

उधर, नीतीश के घर पर बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है. बिहार में हमारे गठबंधन और एनडीए के प्रदर्शन को मजबूत करने का काम सीएम नीतीश कुमार ने किया है, इसका श्रेय जहां एक ओर पीएम मोदी को जाता है, वहीं मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी जाता है. आज मैं और मेरी पार्टी के सभी सांसद उनसे मिले, उन्हें धन्यवाद दिया, बधाई दी और उनका आशीर्वाद लेने आये। मुख्यमंत्री ने भी बधाई एवं आशीर्वाद दिया। हम सभी अगली सरकार बनाने के लिए आज दिल्ली जा रहे हैं।’

Loksabha Election Result: यूपी के नतीजों ने चौंकाया, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.