MP में कांग्रेस की पराजय के बाद PCC चीफ और कमलनाथ दिग्गी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने साधा निशाना।

0

MP में कांग्रेस की पराजय के बाद PCC चीफ और कमलनाथ दिग्गी पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने साधा निशाना।

 

MP news, मध्यप्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है कांग्रेस पार्टी की इस तरह से पराजय पहली बार हुई है जिसको लेकर अब कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने हार के कारणों का ठीकरा प्रदेश के अगुआ नेताओं पर फोड़ दिया है और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार पर संगठन के काम- काज पर सवाल उठाए हैं हालांकि इससे पहले भी कांग्रेस पार्टी की मध्य प्रदेश में पराजय होती रही है लेकिन मध्यप्रदेश की राजनीति के इतिहास में पहली बार पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है इस चुनाव में माना जा रहा था कि छिंदवाड़ा लोकसभा सहित लगभग तीन सीटों पर कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब रहेगी लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी के हाथ मध्य प्रदेश में कुछ नहीं आया, विधायक अजय सिंह राहुल ने प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि आखिर इस हार के पीछे प्रमुख कारण क्या हैं, हर के कारणों की समीक्षा होनी चाहिए इस पराजय से कांग्रेस के कार्यकर्ता हताश और निराश हुए हैं और भविष्य में कांग्रेस की राजनीति के लिए ऐसे परिणाम ठीक नहीं है।

अजय सिंह राहुल का पीसीसी चीफ पर निशाना।

लोकसभा चुनाव 2024 में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का कार्यकाल कांग्रेस के लिए बेहद खराब रहा और लोकसभा की सभी मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर कांग्रेस की पराजय हुई है कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहे हैं कि जीतू पटवारी के कार्यकाल की उच्च स्तरीय समीक्षा होनी चाहिए कि आखिर जीतू पटवारी के कार्यकाल में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन क्यों छोड़ दिया जब बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में जा रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए थे इस मामले में भी चर्चा होनी चाहिए और भविष्य में कांग्रेस पार्टी के लिए कांग्रेस हाई कमान द्वारा नीति तय की जानी चाहिए जिससे कि कांग्रेस पार्टी मध्य प्रदेश में मजबूत हो सके।

कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की भूमिका पर सवाल।

कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने वरिष्ठ नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाते हुए हुए कहे कि दोनों दिग्गज नेता अपने अपने क्षेत्रों के बाहर क्यों नहीं निकले पार्टी हाईकमान इस बात की भी समीक्षा करें कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में कौन-कौन दिग्गज कहां-कहां पहुंचा इसके साथ ही अजय सिंह राहुल ने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत जैसे नेताओं के भविष्य में कांग्रेस में वापसी ना हो सुनिश्चित किया जाना चाहिए क्योंकि ऐसे नेताओं ने संकट के समय में कांग्रेस को छोड़कर मौका परस्ती दिखाई है ऐसे किसी भी नेता को अब कांग्रेस में नहीं लेना चाहिए चाहे वह जितना बड़ा नेता क्यों ना हो।

अजय सिंह राहुल के बयान पर आ रही प्रतिक्रिया

पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल के द्वारा कांग्रेस की पराजय पर दिए गए बयान के बाद प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है कांग्रेस के नेता अजय सिंह राहुल के बयान का समर्थन करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गिरिजेश पाण्डेय ने सोशल मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष को टैग कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.