Singrauli News: निजी विद्यालयों के दो वर्षों से फीस प्रतिपूर्ति है लंबित
Singrauli News: प्राईवेट स्कूल संघ जिला ईकाई सिंगरौली ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर कलेक्टर एंव जिला शिक्षाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश पटेल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे–Singrauli News
कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपे गये ज्ञापन में प्राईवेट स्कूल संघ के द्वारा उल्लेख किया गया है कि निजी विद्यालयों को शिक्षा पोर्टल पर विद्यालय का फीस स्ट्रक्चर, आडिट रिपोर्ट, शपथ पत्र अन्य अपलोड किये जाने के लिए 8 जून अंतिम तिथि तय की गई है। संघ ने कई समस्याओं को गिनाते हुये उक्त तिथि को 15 जुलाई तक बढ़ाये जाने की मांग की है।
साथ ही ज्ञापन में इस बात का भी जिक्र है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालयों में नि: शुल्क अध्ययन कर रहे छात्रों की फीस प्रतिपूर्ति का प्रपोजल तैयार कि ये जाने के बावजूद दो साल से फीस प्रतिपूर्ति नही हो पाई है। वर्ष 2023-24 का सत्र भी बीत चुका है। संघ ने दोनो वर्ष की फीस प्रतिपूर्ति शीघ्र कराये जानेे की मांग की है। इसके अलावा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के संबद्धता शुल्क जमा करने की तिथि 30 जून के स्थान पर 31 जुलाई किया जाए। कई निजी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति से संघर्ष कर रही है……
Lok Sabha Elections 2024: लोक सभा चुनाव में 121 अनपढ़ उम्मीदवार खड़े हुए थे, सभी हारे