Rewa news, जमीनी विवाद में सेना के जवान पर हमला, तीन घायल।
Rewa news, जमीनी विवाद में सेना के जवान पर हमला, तीन घायल।
रीवा। जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा में जमीनी विवाद के चलते भारतीय सेना के एक जवान पर हमला किया गया। इस घटना में जवान के बड़े भाई और बेटे भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है देखा जाए तो हम यहा चैन की नींद ले रहें क्योंकी आर्मी के जवान अपनी नींद त्याग कर हमारी और हमरे देश की रक्षा कर रहे। मगर ये जवान अपने ही देश घर गांव मे सुरक्षित नहीं है आर्मी के जवान को बेरहमी से पीटा गया और शासन प्रशासन मौन है घटना के बारे में बताया गया कि बीते रविवार 3 जून 2024 की रात 8 बजे के आसपास अमरकांत द्विवेदी,जो भारतीय सेना में जवान हैं और फिलहाल पंजाब में तैनात हैं,अपने बड़े भाई रविकांत और अपने बेटे जय द्विवेदी के साथ अपने पैतृक गांव खैरा आए हुए थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी दिनेश द्विवेदी, रमेश शर्मा, कृष्णकांत द्विवेदी और पुष्पा द्विवेदी लाठी-डंडों और धारदार हथियार से लैस होकर उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
आरोपियों ने रविकांत द्विवेदी और उनके भाई अमरकांत द्विवेदी जो की आर्मी के जवान है उसके साथ लाठी डंडा और धारदार हथियार से मारपीट की है। इसी दौरान रविकांत द्विवेदी का बेटा जय भी बीच-बचाव करने आया, जिसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट में रविकांत द्विवेदी, अमरकांत द्विवेदी और जय तीनों घायल हो गए घायलों को 108 एम्बुलेंस से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। रविकांत द्विवेदी ने थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। लोग जमीन के विवादों में हिंसा का सहारा लेने की प्रवृत्ति की निंदा कर रहे हैं आरोपियों ने रविकांत द्विवेदी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।