Sidhi: सिहावल एवं सेमरिया फीडर अंतर्गत विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

0
Sidhi: अधीक्षण अभियंता (संचा-संधा) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र सीधी में 40 एम.व्ही.ए. वेल एक्स मेर का शेष प्री-मानसून मेन्टीनेन्स एवं टेस्टिंग कार्य कराने हेतु दिनांक 11.06.2024 को सुबह 8 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी। दिनांक 11.06.2024 को 33 के.व्ही. सिहावल एवं सेमरिया फीडर से संबंधित सभी उपकेन्द्र सटडाउन के दौरान बन्द रहेगे–
उन्होने बताया कि 33 के.व्ही. सिहावल फीडर (Sihawal Feeder) अंतर्गत कुबरी एवं खोचीपुर तथा सेमरिया फीडर अंतर्गत सेमरिया एवं हनुमानगढ़ उपकेन्द्र से संबंधित समस्त गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
https://viratvasundhara.in/city-news/8880/

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.