लुटेरी दुल्हन गिरोह : शादी के बाद दूल्हे को रास्ते से छोड़कर भागी दुल्हन
satna news : शादी के फेरों में सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाली दुल्हन विवाह सपन्न होने के बाद सात किमी तक पति के साथ नहीं चल पाई। मैहर जिले के अमरपाटन में फिल्मी स्टाइल में फर्जी शादी कराकर दुल्हन अपनी गैंग के साथ फरार हो गई। लड़की की नानी की बीमारी का बहाना और शादी में खर्च लगने की बात पर दूल्हे से पहले ही डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए गए हैं। रास्ते से पत्नी के भागने के बाद पति थाने पहुंचा और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने ठगी का केस दर्ज नहीं किया है।
शादी और फिर दुल्हन के भागने की घटना मंगलवार की है। यहां गिरोह ने साजिश के साथ नर्मदापुरम के एक युवक से शादी का नाटक किया इसके बाद पूरा गिरोह दुल्हन को रास्ते से गाड़ी से उतार कर गायब हो गया। पुलिस को दी शिकायत में पिपरिया नर्मदापुरम निवासी सुजान सिंह ने बताया कि बनखेड़ी के रहने वाला इंदर पटेल की ससुराल अमरपाटन में है। इंदर ने फोन कर छोटे भाई रघुवीर की शादी के लिए लड़की देखा और सभी को अमरपाटन बुलाया। सुजान अपने भाई रघुवीर को लेकर 9 जून को अमरपाटन पहुंचा जिन्हें लल्लू कोल के घर पर रुकवाया गया। वहीं लड़की को बुलाया गया और रामविश्वास कोल व अजय पटेल को उसका भाई बताया गया। कुछ और फर्जी रिश्तेदार बुलाकर इसके बाद बड़ा तालाब मंदिर में शादी कराई गई।