Rewa news, कलेक्टर रीवा ने पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश।

0

Rewa news, कलेक्टर रीवा ने पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए निर्देश।

 

रीवा । जिले में 23 जून को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत नवजात से लेकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान के प्रथम दिन जून को निर्धारित पोलियो बूथों में बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। दवा पीने से वंचित बच्चों को 24 तथा 25 जून को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान भारत के सफलतम अभियानों में से एक है। देश में वर्ष 2011 के बाद पोलियो का कोई भी रोगी नहीं मिला है। लेकिन देश के पड़ोस में पाकिस्तान और अफगानिस्तान देशों में अभी भी पोलियो के केस मिल रहे हैं। भावी पीढ़ी को पोलियो से पूरी तरह से बचाने के लिए जिले में 23 जून से 25 जून तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए समस्त तैयारियां सुनिश्चित कर लें। जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर इसके लिए प्रशिक्षण आयोजित करें। अभियान की मॉनीटरिंग के लिए जिला और विकासखण्ड स्तर से दल तैनात करें। बूथ स्तर पर अधिकतम बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का प्रयास करें। सभी संबंधित विभाग पल्स पोलियो अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। पल्स पोलियो अभियान केवल एक चरण में आयोजित होगा। निर्धारित पोलियो बूथों के साथ-साथ बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, बड़े बाजारों तथा खदानों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट दल तैनात रहेंगे।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम को दिया निर्देश।

कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम विकासखण्ड स्तर पर बैठक करके पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में मुनादी कराकर 23 जून को पोलियो की दवा पिलाने के संबंध में प्रचार-प्रसार करें। जिला शिक्षा अधिकारी प्रवेशोत्सव के कार्यक्रमों में पल्स पोलियो अभियान की तिथियों की जानकारी दें। आयुक्त नगर निगम शहर के विभिन्न वार्डों में कचरा संग्रहण वाहनों के माध्यम से 23 जून को पोलियो की दवा पिलाने का प्रचार-प्रसार कराएं। अभियान के शुभारंभ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जिला चिकित्सालय रीवा में आयोजित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन इसके लिए आवश्यक प्रबंध करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पल्स पोलियो अभियान की मॉनीटरिंग के लिए सुपरवाइजर की ड¬ूटी लगाएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पाँच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पहुंचाने के निर्देश दें। कलेक्टर ने स्वयंसेवी संस्थाओं तथा सामाजिक संगठनों से भी पल्स पोलियो अभियान में सहयोग की अपील की है।

पल्स पोलियो अभियान के संबंध में मीडिया कार्यशाला का होगा आयोजन।

रीवा जिले भर में 23 जून से 25 जून तक पल्स पोलियो अभियान एवं 25 जून से 27 अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इन अभियानों के संबंध में जानकारी देने के लिए 20 जून को शाम 4 बजे से जिला अस्पताल के सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने सभी संपादकों, ब्यूरो प्रमुख, संभागीय प्रतिनिधि तथा समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधियों से कार्यशाला में शामिल होने का अनुरोध किया है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.