- Advertisement -

- Advertisement -

इलेक्ट्रिक स्कूटी ने मचाया तहलका, मात्र 35,000 रुपये में बनाएं अपने सपनों की रानी,

- Advertisement -

भारत में स्कूटी की मांग भी लगातार बढ़ रही है। अगर आप दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं, तो समय बर्बाद न करें। आप एक शानदार स्कूटी खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं। इसे खरीदने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली स्कूटी का नाम है ज़ेलियो इलेक्ट्रिक।

खरीदने के बाद petrol-diesel का झंझट भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा। ज़ेलियो इलेक्ट्रिक स्कूटी (Zelio Electric Scooty) की रेंज और फीचर्स भी बेहद कमाल के हैं। सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी भी काफी क्षमतावान है, जिसे चार्ज होने में ज्यादा समय नहीं लगता। ग्राहक इसे बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। स्कूटी खरीदने के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे, यह सब आप नीचे विस्तार से जान सकते हैं।

zelio electric scooter से जुड़ी अहम बातें

- Advertisement -

लोकल 18 से बात करते हुए सोहेब अनवर ने बताया कि ज़ेलियो कंपनी की यह इलेक्ट्रिक स्कूटी है जिसे बिना किसी खर्चे के चलाया जा सकता है। इसे खरीदने के लिए ग्राहकों को कुल 35000 रुपये खर्च करने होंगे. स्कूटी की बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता है. एक बार बैटरी पूरी तरह चार्ज होने पर यह 50 से 60 किलोमीटर की रेंज देती है.

महंगाई को देखते हुए यह स्कूटी बाजार में लोगों के बीच अपनी अलग पहचान छोड़ रही है. अगर आप इसे लंबी दूरी की यात्रा के लिए खरीद रहे हैं तो उस स्कूटी की कीमत करीब 78 हजार रुपये है. इसकी रेंज 100 से 120 किलोमीटर है. यह एक बार चार्ज करने पर इतनी दूरी तय करेगी. सस्ते में किश्तों पर घर लाएं स्कूटी अगर ग्राहक स्कूटी खरीदने के लिए पूरी रकम एकमुश्त नहीं दे पा रहे हैं तो परेशान न हों. आप इसे किश्तों पर भी खरीद सकते हैं. ग्राहक इसे कुल 1600 से 10000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. इसके बाद लोगों को हर महीने किश्त जमा करनी होगी. वैसे भी यह स्कूटी बाजार में लोगों के दिलों पर राज करती नजर आ रही है. कम आय वाले लोगों को इसे खरीदना चाहिए

अगर आपकी आय कम है, तो ज़ेलियो स्कूटी खरीदना एक बढ़िया विकल्प है। स्कूटर पर दो यात्री आराम से यात्रा कर सकते हैं। सीट के सामने पैर रखने के लिए पर्याप्त जगह है।

- Advertisement -

VIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra newsViratvasundharaZelio Electric scooter all modelsZelio Electric scooter New modelZelio Electric scooter On Road PriceZelio Electric scooter priceZelio Electric scooter showroom Near me Price ListZelio Electric ScootyZelio Electric ScootyZelio Electric scooter all modelsZelio Gracy Electric scooter price
Comments (0)
Add Comment