- Advertisement -

- Advertisement -

TVS Jupiter 110 स्कूटर ने मचाई धूम, मात्र 20,000 रुपये में घर ले आएं,

- Advertisement -

TVS Jupiter 110  : स्कूटर का पुराना वर्जन लोगों के बीच धूम मचा रहा है, जिसे खरीदा जा सकता है। इसका लुक और डिजाइन बेहद चमकदार है और लोग इसे खरीदने के लिए काफी उत्साहित हैं। आप इसे खरीदने का सपना OLX से बेहद कम कीमत में पूरा कर सकते हैं।

कम कीमत में खरीदें Jupiter स्कूटर

TVS Jupiter 110 स्कूटर गांव से लेकर शहर तक लोगों के बीच धूम मचा रहा है। इस स्कूटर को बिक्री के लिए OLX पर लिस्ट किया गया है। धाकड़ वेरिएंट का मॉडल 2015 है, जिसकी कुल कीमत 20,000 रुपये तय की गई है। इसकी माइलेज की बात करें तो आप इसे एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 45KMPL तक चला सकते हैं, जहां कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।

OLX से खरीदने पर आपको किसी तरह के फाइनेंस प्लान का लाभ नहीं मिलने वाला है। पूरी रकम एक बार में ही चुकानी होगी, जिससे कोई दिक्कत नहीं होगी।

- Advertisement -

TVS Jupiter 110 स्कूटर की शोरूम कीमत

अगर आप देशभर में TVS Jupiter 110 स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये है. ऑन-रोड होने पर इस स्कूटर की कीमत 87,250 रुपये हो जाती है. खरीदने पर कंपनी की तरफ से फाइनेंस प्लान भी दिया जाता है. ग्राहक EMI पर भी खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स एकदम कमाल के हैं, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी हैं.

TVS Jupiter 110 स्कूटर की खूबियां

TVS Jupiter 110 स्कूटर को बाजार में इसके अच्छे फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है, जिसकी खरीद से लोग काफी खुश रहते हैं. स्कूटर सेफ्टी और फीचर्स से भरपूर है. मेटलमैक्स के तहत मेटल फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर और साइड पैनल आदि फीचर्स जोड़े गए हैं. डुअल हेलमेट स्पेस, इमरजेंसी ब्रेक वार्निंग, टर्न सिग्नल लैंप रिसेट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके फीचर्स होंडा एक्टिवा को टक्कर देते हैं.

- Advertisement -

breaking newstaja newsTVS Jupiter 110TVS Jupiter 110 mileageTVS Jupiter 110 NEWTVS Jupiter 110 new model 2024TVS Jupiter 110 new model 2024 on Road PriceTVS Jupiter 110 on Road PriceTVS Jupiter 110cc PriceTVS Jupiter 110TVS Jupiter 110 on Road PriceTVS Jupiter 125TVS Jupiter 125 priceTVS Jupiter ZXvirat newsvirat vasundhar newsVIRAT VASUNDHARA NEWSvirat vasundhra newsViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment