- Advertisement -

- Advertisement -

Bajaj Chetak 35 सीरीज 153 किलोमीटर की रेंज और बोल्ड डिजाइन के साथ ₹1.2 लाख में लॉन्च हुई

- Advertisement -

लोकप्रिय दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने भारतीय बाजार (Indian market) में अपने लोकप्रिय बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) का अब तक का सबसे बेहतरीन अवतार लॉन्च किया है, जिसका नाम बजाज चेतक 35 सीरीज (Bajaj Chetak 35 Series) रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) को पहले से बेहतर बनाने के लिए इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। तो आइए जानते हैं बजाज चेतक के नए वेरिएंट की पूरी जानकारी विस्तार से।

बजाज चेतक 35 सीरीज स्कूटर का डिजाइन

नए बजाज चेतक 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक पहले जैसा ही दिखता है लेकिन कंपनी ने इसकी बैटरी की पोजीशन और स्ट्रक्चर में कई बड़े बदलाव किए हैं। इस नए मॉडल में कंपनी ने बैटरी को फ्लोरबोर्ड पर लगाया है, जबकि पिछले मॉडल में बैटरी को हेलमेट बॉक्स के नीचे लगाया गया था। पिछले मॉडल के मुकाबले इस नए मॉडल में स्टोरेज स्पेस भी काफी बढ़ गया है।

35 लीटर का बूट स्पेस मिलता है

नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई स्मार्ट फीचर्स का सपोर्ट दिया है जिसमें आपको TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंटीग्रेटेड मैप, 35 लीटर का बूट स्पेस, एक्सीडेंट अलर्ट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, म्यूजिक कंट्रोल, स्पीड अलर्ट, कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट, जियो-फेसिंग और थेफ्ट अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

- Advertisement -

एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 153Km की रेंज

बजाज कंपनी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में iP67 वाटरप्रूफ रेटिंग वाली 3.5 kWh की बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 153 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि कंपनी के मुताबिक यह बैटरी पैक असल दुनिया में कम से कम 125 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फ्लोरबोर्ड पर लगाया है जिसे एल्युमीनियम बॉक्स से कवर किया गया है। नए बजाज चेतक स्कूटर में 950 वॉट का ऑन-बोर्ड चार्जर दिया गया है जो बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में सिर्फ 3 घंटे का समय लेता है।

बजाज चेतक 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

बजाज चेतक 35 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है, पहला वेरिएंट बजाज चेतक 3502 है, जिसकी बैंगलोर में एक्स-शोरूम कीमत 1,20,000 रुपये रखी गई है। इसका टॉप वेरिएंट बजाज चेतक 3501 है, जिसकी बैंगलोर में एक्स-शोरूम कीमत 1,27,243 रुपये रखी गई है। इन दोनों वेरिएंट की आधिकारिक बुकिंग शुरू हो गई है, आप इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

- Advertisement -

Bajaj Chetak 35 SeriesBajaj Chetak Electric ScooterElectric scooterIndian marketm
Comments (0)
Add Comment