- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli News: चार ग्राम हेरोईन के साथ तस्कर को जयंत पुलिस ने किया गिरफ्तार

- Advertisement -

Singrauli News: अवैध नशे के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में आज पुन: जयंत पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है। विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र की जयंत चौकी पुलिस ने 4 ग्राम स्मैक के साथ उत्तर प्रदेश के तस्कर को पकड़ा है–Singrauli News

मिली जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी जयंत को सूचना मिली की एक व्यक्ति शक्तिनगर तरफ से स्मैक हीरोइन लेकर आ रहा है जिस पर तत्काल सहायक उप निरीक्षक श्याम बिहारी दिवेदी के साथ एक टीम बनाकर घेरा बंदी कर आरोपी के पकड़ा गया।  जिसकी तलाशी लेने पर 4 ग्राम स्मैक हीरोइन मिली जिसके खिलाफ चौकी जयंत में 8/21 एनडीपीएस की धारा में आरोपी शिवम पनिका पिता रमाशंकर पनिका उम्र 23 वर्ष निवासी परसवार राजा थाना शक्तिनगर उत्तर प्रदेश को पकड़कर करवाही की गई है। पकड़े गए स्मैक की कीमत करीब पचास हजार रूपये बतायी गयी है।

- Advertisement -

Singrauli News: 16 जून से गायब अधेड़ का डैम के समीप मिला शव

- Advertisement -

Illicit DrugsOutpost Incharge JayantSINGRAULI NEWSVindhyanagar Police Station AreaVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment