Singrauli News: पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली निवेदिता गुप्ता, द्वारा आज दिनांक 20 जून 2024 को प्रवेशोत्सव कार्यक्रम शिक्षण सत्र 2024-25 के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विंध्यनगर में भविष्य से भेंट के विषय पर विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से वार्तालाप किया–Singrauli News
तथा छात्र- छात्राओं के भविष्य निर्धारण पर वार्तालाप करतें हुए, भविष्य के प्रति जागरुक किया, छात्र – छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों में, जैसे पीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें, डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इंजीनियर, शिक्षक बनने के लिए कैसे पढ़ें आदि विषयो पर विस्तृत चर्चा कर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा बिंदुवार विषय पर मार्गदर्शन दिया गया।
साथ ही स्मार्ट फोन से परीक्षा संबंधी उपयोगी टॉपिक्स की जानकारी प्राप्त कर विश्लेषणात्मक अध्ययन करने के संबंध में जानकारी देते हुए, उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही जन-जागरुकता अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान के संबंध में भी जागरूक किया गया एवं नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे मे बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।