- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli News: भविष्य से भेट कार्यक्रम के तहत बलियरी विद्यालय पहुचे कलेक्टर, बच्चो से की भेट

- Advertisement -

Singrauli News: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव का 18 जून को हो गया है। स्कूल चले हम अभियान को जन आंदोलन में परिणित करने दृष्टि से 20 जून को शासकीय शालाओ मे जनसमुदाय की सहभागिता से भविष्य से भेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला स्तयरीय अधिकारियो के व्दारा आवंटित स्कूल में छात्रों की क्लास ली गई एवं अध्यापन कार्य कराया गया–

भविष्य से भेट कार्यक्रम के तहत कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बलियरी में पहुचकर अध्यापन का कार्य किया। उन्होंने बच्चो से भेट की एव बच्चो से चर्चा करते हुये बताया कि व्यक्ति अपने सोच की तरह बनता है तथा उसी सोच के अनुसार अपना भविष्य तय करता । अत: हम सबको अपने अपने भविष्य के बारे में नीतिबाध्य तरीके से सोचना होगा और उसई मार्ग में अग्रसर रहना होगा। उन्होंने बच्चो को स्कूल पाठ्यक्रम को रुचि के साथ पढ़ने की सलाह दी तथा कहा की रुचि ले कर अध्यन करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि पाठ को समझकर पढ़ने से पाठ आसानी से याद हो जाता है। तथा आगे भविष्य में भी याद रहता है।

- Advertisement -

कलेक्टर ने वह मौजूद शिक्षकों से कहा कि बच्चे छोटे पौधो की तरह होते है जिन्हे शुरूआत में सही मार्गदर्शन एवं ज्ञान रूपी जल खाद मिल जाये तो आने वाले समय में संक्षम व्यक्ति बन सकेगे। इसलिए बच्चो की पढ़ाई को रोचक एवं दिलचस्पा बनने बनाये ताकि बच्चे रूचि लेकर शिक्षा प्राप्त कर सके। भविष्य से भेट कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा उन्हे आवंटित विद्यालयो में जाकर बच्चो से भेट की गई एवं अपने अनुभव साझा किये गये।

Sapne me Chota Bacha Dekhna: रात को सपने में छोटा बच्चा देखना… स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए इसके संकेत

- Advertisement -

Chief Minister Mohan Yadavcollector chandrashekhar shuklaSINGRAULI NEWSstate level entrance ceremonyVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundharaWe go to school campaign
Comments (0)
Add Comment