- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli News: भाजपाई वशिष्ठ पांडे के यहां नातिन के बरहौं संस्कार पर अखंड मानस पाठ वा महाप्रसाद कार्यक्रम हुआ संपन्न

- Advertisement -

Singrauli News: भाजपा प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सहसंयोजक वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पांडे की पुत्री ममता जयप्रकाश पांडे को प्रथम पुत्री रत्न प्रीसा पांडे की प्राप्ति के सुअवसर में उनके निज निवास हरई में अखंड मानस पाठ रखा गया जो गुरुवार से शुरू हो शुक्रवार को समाप्त हुआ तदापुरांत जन्मोत्सव संस्कार वा प्रीतिभोज (महाप्रसाद) का कार्यक्रम आयोजित हुआ–

जिसको सभी आगंतुकों ने ग्रहण कर साधुवाद दिया इस अवसर पर वशिष्ठ पांडे के परिवार जन इंद्रकमल, चक्रधारी, अंबिका प्रसाद संतोष प्रसाद, लाला पांडे सहित अन्य सभी गणमान्य आगंतुक उपस्थित रहे। बरहों संस्कार में राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह दोनो विधायक राजेंद्र मेश्राम एवं रामनिवास शाह पूर्व विधायक राम लल्लू शाह पूर्व सीडा अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी पत्रकार प्रदीप तिवारी निगम अध्यक्ष देवेश पांडे ए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह कोतवाल अशोक सिंह परिहार जैन चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं समाज सेबी एवं आमजन कार्यक्रम में पहुंचकर वरिष्ठ वाजपेई नेता वशिष्ट पांडे की नातिन को आशीर्वाद दिया |

- Advertisement -

Singrauli News: जन अभियान परिषद् द्वारा लायंस पार्क पार्क बैढ़न में सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में किया पौधारोपण

 

- Advertisement -

post-birth celebration ritesSINGRAULI NEWSUnbroken Manas PaathVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment