Singrauli News: 25 जून से 27 अगस्त तक चलने वाले दस्तक अभियान की सुरूआत सिंगरौली विधान सभा के विधायक राम निवास शाह के द्वारा मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक जैतपुर 11 माह के विराज माता ज्योति गुप्ता पिता विक्रम प्रसाद गुप्ता को विटामिन ”एÓÓ की खुराक पिलाकर दस्तक अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष नरेश शाह, उपाध्यक्ष, श्रीमती ज्योति वर्मा पार्षद, शत्रुधनलाल शाह हरिओम पाण्डेय डॉ0 जगदीशचन्द्र यशवाल सर्विलेंस आफीसर, नागेन्द्र सिंह जिला मलेरिया अधिकारी, सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डी0एन0 माझी प्रभारी डिप्टी एमईआईओ, आशीष कुमार पाण्डेय सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, संतोष कुमार गुप्ता आरआईडीएम सहित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की स्टाफ नंदिनी दुबे, सुषमा सिंह एवं गीता शर्मा, अमित कश्यप, नीता पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। अभियान का सुभारंभ मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समंक्ष दीप प्रज्जवलित कर विधायक सहित सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया–
अभियान के संबंध में सुधांशु मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त 2024 चलाया जायेगा। जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा दस्तक अभियान में दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत समुदाय में बीमार नवजातो और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रेफरल, 5 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान, रेफरल एवं प्रबंधन, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों में गंभीर एनीमिया की सक्रिय स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में बाल्यकालीन दस्त रोग की पहचान एवं नियंत्रण हेतु ओ.आर.एस. एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता में बढ़ावा एवं प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओ.आर.एस. पहुॅचाना।
(सघन दस्त रोग पखवाड़ा-आई.डी.सी.एफ. गतिविधि आयोजन), 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में शैशव एवं बाल्यकालीन निमोनिया की त्वरित पहचान, प्रबंधन एवं रेफरल, 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण, बच्चों में दिखाई देने वाली जन्मजात विकृतियों (ठपतजी क्ममिबजे) एवं वृद्धि विकास में विलंब (क्मअमसवचउमदज क्मसंल) की पहचान, 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में श्रवणबाधिता एवं दृष्टिदोष की पहचान/पुष्टि कर आर.बी.एस.के. कार्यक्रम में पंजीयन कर उपचारित कराना, समुचित शिशु एवं बाल आहारपूर्ति संबंधी समझाईश समुदाय को देना, एस.एन.सी.यू एवं एन.आर.सी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृह भेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना आदि सेवायें दी जानी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री शाह द्वारा कहा गया कि दस्तक अभियान जैसा कि इसका नाम है जिसमें टीम खुद घर-घर जाकर बच्चों को विटामिन ”ए”, ओआरएस एवं जिंक देकर उन्हें प्रतिरक्षित करते हैं साथ ही उन्हें अन्य स्वास्थ्य सुविधायें मुहैया कराते हैं, ऐसे में हमारा यह प्रयास रहे कि कोई भी हितग्राही सुविधा से वंचित न रहे अधिक से अधिक अभियान का कवरेज रहे जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके।