- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli: जिले के सभी थाना, चौकी क्षेत्रों में आयोजित हुआ नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान

- Advertisement -

Singrauli: नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के तहत सिंगरौली जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित स्कुल, कॉलेज, ग्राम, मोहल्लो, चौक, चौराहो आदि जगहो पर बाईक रैली, बैनर पोस्टर आदि लगाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही जन जागरुकता रैलीयो का आयोजन कर जागरुक किया जा रहा है। उपस्थित जनमानस को नशीले पदार्थो का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए नशे से दूरी बनाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। नशे का सेवन करने से शारीरिक स्वास्थ पर पड़ने वाले विपरित असर के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही नशे से दुर रहने के लिये व अपने आस पास रहने वालो लोगो को भी प्रेरित करने के संबंध शपथ भी दिलाई जा रही है–

- Advertisement -

थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा नशामुक्ति जन जागरुकता रैली थाना विंध्यनगर से प्रारंभ कर इद्राचौक, शिवाजी कांप्लेक्स, ढोंटी, नवजीवन विहार, चूल्हा गेट होते हुए वापस इंदिरा चौक में रैली का समापन किया गया। चौकी जयंत क्षेत्र में जन समुदाय को समाज को नशामुक्त बनाने के संबंध में जागरूक किया गया और कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जन मानस को नशा के व्यसन से मुक्त होने के संबंध में शपथ दिलाई गई…

और बताया कि नशे के कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर के साथ-साथ यह प्रवृत्ति अपराध घटित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है। साथ ही नवानगर, नौडिहवा चौकी में भी जागरूकता अभियान चलाया गया। चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा द्वारा ग्राम गोडगंवा में नशा मुक्ति जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें नशा संबंधी, साइबर क्राइम, फ्रॉड कॉल ,बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध आदि के संबंध में जागरुक कर जानकारी दी गई।

- Advertisement -

Drug de-addiction awareness campaignmental and physical healthSingrauliVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment