- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli: जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रो में चलाया गया नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान

- Advertisement -

Singrauli: पुलिस मुख्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजन कराए जाने के निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक, निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली द्वारा जिला स्तर पर विशेष नशा मुक्ति जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  शिवकुमार वर्मा, जिला सिंगरौली व समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो के द्वारा नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है–

नशा मुक्ति जनजागरुकता अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में स्थित स्कुल, कॉलेज, ग्राम, मोहल्लो, चौक, चौराहो आदि जगहो पर बाईक रैली, बैनर पोस्टर आदि लगाकर जागरुक किया जा रहा है। साथ ही जन जागरुकता रैलीयो का आयोजन कर जागरुक किया जा रहा है। उपस्थित जनमानस को नशीले पदार्थो का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभाव, दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए नशे से दूरी बनाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। नशे का सेवन करने से शारीरिक स्वास्थ पर पड़ने वाले विपरित असर के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही नशे से दुर रहने के लिये व अपने आस पास रहने वालो लोगो को भी प्रेरित करने के संबंध शपथ भी दिलाई जा रही है।

दिनांक 26.06.2024 को थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी द्वारा नशामुक्ति जन जागरुकता के संबंध में सरस्वती विद्यालय विंध्यनगर में नशे चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। चित्रकला के माध्यम से नशा मुक्ति एवं नशे की प्रवृत्ति से बचाव एवं दुष्प्रभाव के संबंध में चित्रकला कर जन जागरूकता का संदेश दिया गया। डी.पी.एस. स्कूल में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
वहीं चौकी प्रभारी जयंत उप निरीक्षक सुरेंद यादव द्वारा दिनांक 25.06.24 को शंकर मार्केट जयंत में में नशामुक्ति जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चौकी क्षेत्र के आमजन महिला एवं पुरुष शंकर मार्केट जयंत में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को समाज को नशामुक्त बनाने के संबंध में जागरूक किया गया और उपस्थित जन समूह को बताया गया कि हमारे कस्बे का, शहर का, जिले का, राज्य का और देश का उज्जवल भविष्य युवाओं पर टिका होता है। अगर युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते है। वे शराब, गुटखा, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट का नशा करते है। जबकि नशा नर्क का द्वार है। हमें आज यह सब समझने की जरुरत है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जन मानस को नशा के व्यसन से मुक्त होने के संबंध में शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सउनि राजवर्धन सिंह, श्याम बिहारी द्विवेदी, अशोक शर्मा, प्र.आर. कुणाल सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

इसी तरह दिनांक 25.6.2024 को जिले के महिला थाना द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत मल्हार पार्क में जाकर आम जनों, वरिष्ठ नागरिकों एवं पार्क में आए हुए बच्चो को नशे से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक नुकसान के साथ नशे के प्रयोजन के बाद घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जागरुक कर नशा करने वाले एवं नशे से दूर रहने के लिए आवश्यक समझाइए दी गई।मल्हार पार्क में उपस्थित आम जनों द्वारा आगे भविष्य में नशा न करने संबंधी प्रतिज्ञा ली इसके साथ ही इस जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने एवं प्रचार प्रसार के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।उक्त कार्यक्रम में महिला थाना से उप निरीक्षक प्रियंका शर्मा, उप निरीक्षक आईपी वर्मा ,प्रधान आरक्षक अल्पना सिंह, सतीश बागरी, अखिलेश रावत नातीलाल बागरी एवं आरक्षक संदेश यादव उपस्थित रहे।

थाना प्रभारी नवानगर डॉ0 ज्ञानेन्द्र सिंह के द्वारा गुरूवार को डीपीएस स्कूल निगाही में अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के परिपेक्ष्य में नशामुक्ति जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत चित्रकला, पेन्टिंग, स्लोगन, निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओ को नशा से दूर रहने एवं समाज को नशामुक्त बनाने के संबंध में जागरूक किया गया और कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र छात्राओ को नशा के व्यसन से मुक्त होने के संबंध में शपथ दिलाई गई और बताया कि नशे के कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर के साथ.साथ यह प्रवृत्ति अपराध घटित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है।

नशे से होने वाले दुष्प्रभावए दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नशे की प्रवृत्ति से दूरी बनाने को कहा गयाए साथ ही बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र मे कडी मेहनत करने हेतु एवं उनके उज्जवल भविष्य की सुभकामनांए दी गई। कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल के प्रिन्सिपल सुखविन्दर सिंह थापर शिक्षक अनिल पाण्डेय स्वपन मुखर्जी अपर्णा झां शैली जान एवं पुलिस के सउनि वीरेन्द्र त्रिपाठी, जीवेन्द्र मिश्रा, आर. अमृत राजपूत, दिलीप धाकड, अजय यादव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे….

- Advertisement -

Drug de-addiction public awareness campaignInternational Day for Anti-Drug AddictionSingrauliVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment