- Advertisement -

- Advertisement -

Singrauli: वाराणसी मेमू ट्रेन निरस्त

- Advertisement -

Singrauli: सिंगरौली की ओर से सिंगरौली व वाराणसी के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को निरस्त कर दिया है। धनबाद रेलवे की ओर से जारी आदेश के मुताबिक ट्रेन नंबर 13345 वाराणसी-सिंगरौली मेमू ट्रेन 30 जून से 24 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 13346 सिंगरौली-वाराणसी मेमू ट्रेन एक जुलाई से 25 जुलाई तक निरस्त की गई है–Singrauli

 

सिंगरौली के अलावा शक्तिनगर रेलवे स्टेशन से भी वाराणसी के लिए मेमू ट्रेन निरस्त की गई है। जारी सूचना के मुताबिक ट्रेन नंबर 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू ट्रेन 28 जून से 25 जुलाई तक और ट्रेन नंबर 13344 शक्तिनगर-वाराणसी मेमू ट्रेन 29 जून से 26 जुलाई तक के लिए निरस्त की गई है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि अब वाराणसी तक की यात्रा निजी वाहन या फिर बस के जरिए ही संभव होगा।

Sonakshi Sinha: 2 साल पहले हुई थी सोनाक्षी और जहीर की सगाई… पूरी फोटो हुई वायरल!

- Advertisement -

SingrauliTrain NumberTravel private vehicleVaranasi-Singrauli MEMU trainVIRAT VASUNDHARA NEWSViratvasundhara
Comments (0)
Add Comment