Singrauli: सिंगरौली जिले के सरई थाना के तीनगुड़ी चौकी (Teengudi Chowki) अंतर्गत ओबरी गांव के बगीचे के पास एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर खेत की जुताई करने जा रहा था तभी बगीचे के पास अंधा मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और निजी क्लीनिक के सामने खड़े बाइक के पास खड़े एक व्यक्ति को रौंद दिया जिसमें बाइक चकनाचूर हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया–
घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान राजलाल पनिका उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक निजी क्लीनिक में इलाज कराने आया था यह पूरी घटना आज सुबह 9:00 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।