Singrauli News: मध्यप्रदेश शासन (Madhya Pradesh government) के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम दिवस वंदे मातरम का सामूहिक गान कार्यालय कलेक्ट्रेट सिंगरौली में किया जाता है। इसी क्रम में जुलाई माह के प्रथम दिवस की कार्यालयीन कार्यो की सुरूआत वंदे मातरम गान के पश्चात प्रारंभ हुई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद झा, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।