churhat news . शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक चुरहट परिसर में लगे शीशम के पेड़ गायब हो गए हैं। स्कूल भृत्य ने प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार पटेल एवं लिपिक अभय शंकर मिश्रा पर पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है।
भृत्य राजेश सिंह ने बताया कि रात्रि कालीन समय में जब उनकी ड्यूटी थी तब विद्यालय प्रांगण में लगे सभी पौधे सलामत थे, लेकिन सुबह जब पूजा करने जा रहा था तो देखा कि प्रभारी प्राचार्य अरुण कुमार एवं लिपिक अभय शंकर सहित अन्य लोगों के द्वारा पेड़ों की कटाई कराई जा रही थी। राजेश सिंह ने कहा कि जिन पेड़ों को काटा गया है वह भारी भरकम थे, एक पेड़ से कम से कम चार बोगी इमारती लकड़ी निकलेगी एवं पांच क्विंटल के करीब जलाऊ लकड़ी रही होगी। इस तरह के कई पेड़ काटे गए हैं, जिसकी बाजार कीमत लाखों रुपए है।
जांच टीम की कार्रवाई फाइल में कैद: शीशम के पेड़ काटे जाने की शिकायत तहसीलदार से की गई थी। उन्होंने नायब तहसीलदार रामप्रताप सोनी, हल्का पटवारी चुरहट विनोद द्विवेदी, पटवारी जीतेंद्र पांडेय एवं कोटवार को मौके पर भेज कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम ने हरे पेड़ काटने वाले व्यापारी दुष्यंत सोनी एवं प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ पंचनामा तैयार कर भेजा था लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हो सकी है।