सतना . जून में कम बारिश से जिले की जनता को मायूस करने वाला मानसून जुलाई में छा गया है। गुरुवार को सुबह से आसमान में उमड़े मानसूनी बादल दोपहर बाद जिले में झड़ी लगाकर बरसे। दोपहर से शुरू हुआ तेज बारिश का दौरा देर रात तक जारी रहा। जुलाई में पहली झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। तेज बारिश का दौर शुरू होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। बुधवार को 12 घंटे में जिले में रिकार्ड 56.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिसे मिलाकर जिले में औसत बारिश का कोटा 100 मिमी को पार कर गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान जिलेभर में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।