SATNA NEWS: शहर के डिग्री कॉलेज (degree college) व मैहर के शासकीय विवेकानंद महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister’s College of Excellence) का दर्जा मिलने के बाद छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के नए-नए अवसर मिल रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने सतना पीएम एक्सीलेंस कॉलेज को दो नए कोर्स की सौगात दी है। यहां बीएससी एजी और बीकॉम बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एंड इंश्योरेंस यूजी पाठ्यक्रम को मान्यता मिल गई है।
दोनों कोर्स के लिए 40-40 सीट अप्रूव्ड हुई है। प्रवेश प्रक्रिया शुरू है। अब छात्रों को इन दोनों कोर्स के लिए अन्य शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। प्राचार्य डॉ. शिवेश प्रताप सिंह ने बताया कि 5 जुलाई को दोनों कोर्स एपीएस यूनिवर्सिटी की ओर से अप्रूव्ड हुए हैं। एडमिशन प्रक्रिया चालू है। अभी प्रवेश की तारीख बढ़ना भी तय है। स्ववित्तीय कोर्स है। बीएससी एजी चार वर्षीय पाठ्यक्रम है। जिसके आठ सेमेस्टर होंगे। प्रति सेमेस्टर फीस 30 से 32 हजार के बीच है। वहीं बीकॉम बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एंड इंश्योरेंस यूजी कोर्स है। इसकी भी 40 सीट की मान्यता मिल चुकी है।