सिंगरौली-वाराणसी मेमू ट्रेन चलाई जाए
Singrauli-Varanasi MEMU Train : सिंगरौली ऊर्जाधानी सिंगरौली व आस-पास के जिलों के यात्रियों के लिए वाराणसी जाने के लिए केवल एक ट्रेन मुहैया है।
उसे भी जुलाई तक निरस्त कर दिया गया है। इसे चलाने की मांग है। ट्रेन 13345 वाराणसी-सिंगरौली मेमू ट्रेन 30 जून से 24 जुलाई तक, वापसी में ट्रेन नंबर 13346 सिंगरौली-वाराणसी मेमू ट्रेन एक जुलाई से 25 जुलाई तक निरस्त किया गया। ट्रेन नंबर 13343 वाराणसी-शक्तिनगर मेमू ट्रेन 28 जून से 25 जुलाई तक और ट्रेन नंबर 13344 शक्तिनगर-वाराणसी मेमू ट्रेन 29 जून से 26 जुलाई तक निरस्त की गई है।