satna news , मध्य प्रदेश मैहर जिले के मर्यादपुर पुलिस चौकी अंतर्गत झिन्ना गांव में मगरमच्छ के हमले में घायल महिला की आज मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव के एक तालाब के पास खुले में शौच करने गई 76 वर्षीय महिला रामरती पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. बताया गया कि मगरमच्छ के हमले में घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गई.